Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 23 April 2025: हीटवेव अलर्ट! दिल्ली से राजस्थान, MP...

कल का मौसम 23 April 2025: हीटवेव अलर्ट! दिल्ली से राजस्थान, MP तक आसमानी आग में झुलसेंगे लोग, UP-Bihar में प्रचंड गर्मी से राहत? चेक करें वेदर अपडेट

कल का मौसम 23 April 2025: आईएमडी ने आगामी कल दिल्ली, राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी भीषण गर्मी और हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी किया है। वहीं यूपी और बिहार के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं, जो मौसम को सुहाना बना सकते हैं। जबकि उत्तराखंड समेत अन्य पहाड़ी राज्यों में भी बारिश दर्ज की जा सकती है।

Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

कल का मौसम 23 April 2025: तपती धूप और प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे यूपी और बिहार वासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। आईएमडी की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमि विक्षोभ की सक्रियता के कारण आगामी क तापमान में कमी दर्ज की जा सकेगी, जो कि दबाव को जन्म देगा। ऐसी स्थिति में बारिश दर्ज की जा सकती है। आईएमडी ने कल का मौसम 23 April 2025 से जुड़े पूर्वानुमान रिपोर्ट साझा करते हुए दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में हीटवेव को तगड़ी धूप रहने के आसार जताए हैं। वहीं उत्तराखंड के अलावा दक्षिण व उत्तर पूर्वी कुछ राज्यों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है, जो गर्मी से तप रहे लोगों के लिए राहत का विषय बन सकता है।

दिल्ली से राजस्थान, MP और हरियाणा तक आसमानी आग में झुलसेंगे लोग!

सजग और सतर्क हो जाइए क्योंकि मौसम का मिजाज़ तेजी से बदलने वाला है। आईएमडी की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा तक तापमान में तगड़ी वृद्धि दर्ज की जा सकती है। ऐसी स्थिति में गर्मी का प्रचंड रूप नजर आ सकता है। दिल्ली की बात करें तो पालम से लेकर अक्षरधाम, पीतमपुरा, चांदनी चौक, सफदरगंज तक लोगों के लिए आसमानी आग चुनौती बन सकती है। दिल्ली से सटे हरियाणा में भी हिसार से लेकर रेवाड़ी, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, जिंद, करनाल, रोहतक, उकलाना, कैथल, भिवानी, पानीपत तक भीषण गर्मी दर्ज किए जाने के आसार हैं। साथ ही हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।

मध्य प्रदेश की बात करें तो भोपाल से लेकर इंदौर, सतना, रीवा, सागर, नीमच, दामोह, दतिया, उज्जैन समेत अन्य कई जिलों में गर्मी का रौद्र रूप नजर आ सकता है। इस दौरान लू भी कहर बरपाता नजर आ सकता है जिससे लोगों के समक्ष एक नई चुनौती आ सकती है। MP के साथ राजस्थान में भी भरतपुर से लेकर जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, बारां, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, गंगापुर सिटी, नागौर, कोटा समेत अन्य कई जिलों में हीटवेव का कहर नजर आ सकता है। IMD ने स्थिति को भांपते हुए राजस्थान में हीटवेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड और यूपी में कैसा रहेगा कल का मौसम 23 April 2025?

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के अलग-अलग मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं। इसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, चंपावत, बागेश्वर, रुड़की आदि जैसे स्थानों के मैदानी इलाके शामिल हैं। वहीं पहाड़ों में बारिश दर्ज की जा सकती है, जो मौसम को खुशनुमा बनाएगी। यूपी की बात करें तो पूर्वांचल में स्थित गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, गाजीपुर, आजमगढ़, महाराजगंज समेत अन्य कुछ जिलों में हल्की बारिश लोगों को गर्मी से राहत दे सकती है। वहीं पश्चिम में स्थित गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, संभल समेत अन्य कई जनपदों में भीषण गर्मी महसूस किए जाने के आसार हैं।

पटना, देहरादून, चेन्नई समेत इन प्रमुख शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

देहरादून, पटना और चेन्नई समेत देश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
दिल्ली2341
चेन्नई2936
मुंबई2637
कोलकाता2537
पटना2840
लखनऊ2441
रांची2239
देहरादून2037
जयपुर2641
भोपाल2441
गुरुग्राम2238

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Exit mobile version