Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश ADM-CO के साथ कई अफसरों की भूमिका संदिग्ध! Chhangur Baba प्रकरण में...

ADM-CO के साथ कई अफसरों की भूमिका संदिग्ध! Chhangur Baba प्रकरण में दागी अधिकारियों पर गाज गिराएगी योगी सरकार; होगी बड़ी कार्रवाई

Jamaluddin Chhangur Baba प्रकरण में योगी सरकार कई अफसरों पर कार्रवाई कर सकती है। ADM-CO के साथ कई अफसरों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। यदि ये अफसर दोषी पाए गए तो सरकार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है।

Jamaluddin Chhangur Baba
Picture Credit: गूगल (जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा - सांकेतिक तस्वीर)

Jamaluddin Chhangur Baba: अवैध धर्मांतरण का खेल-खेलकर इस्लामी फंडिंग का लुत्फ उठाने वाले छांगुर बाबा के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इस फेहरिस्त में कई ऐसे अफसरों का नाम उछलकर सामने है जिनकी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। बलरामपुर में जमालुद्दीन छांगुर बाबा का सम्राज्य जिन अफसरों के कार्यकाल में फला-फूला है उनके खिलाफ कार्रवाई की बात सामने आ रही है। ‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार Jamaluddin Chhangur Baba से जुड़े प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले अफसरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर सकती है। इसकी ज़द में स्थानीय ADM, दो CO, एक इंस्पेक्टर व तहसीलदार समेत कुछ अन्य अधिकारी आ सकते हैं। इस प्रकरण में जांच का दौर शुरू है और जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का दौर देखने को मिल सकता है।

Jamaluddin Chhangur Baba प्रकरण में दागी अधिकारियों पर गिरेगी गाज!

इससे जुड़ा खुलासा ‘आज तक’ की एक रिपोर्ट में सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2019 से 2024 के बीच बलरामपुर में तैनात 1 एडीएम, 2 सीओ और एक इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध मानी गई है। इसके साथ ही तहसीलदार समेत कुछ अन्य अफसरों तक भी जांच की आंच पहुंच सकती है और विभागीय कार्रवाई देखने को मिल सकती है। दावा किया जा रहा है कि Jamaluddin Chhangur Baba से जुड़े प्रकरण में जांच का दौर शुरू है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद दागी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। कई पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि जमालुद्दीन छांगुर बाबा के खिलाफ हुई FIR के बाद उसे बचाने के एवज में मोटी रकम और गाड़ी ली गई है। फिलहाल जांच का दौर जारी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ गाज गिरनी तय है।

अवैध धर्मांतरण से जुड़े प्रकरण में लगातार हो रहे नए खुलासे!

एटीएस मजबूती के अवैध धर्मांतरण से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटा है। Jamaluddin Chhangur Baba फिलहाल एटीएस की गिरफ्त में है और आए दिन नए-नए खुलासे कर उस पर शिकंजा कसा जा रहा है। करोड़ों की संपत्ति, अरबों रुपए की विदेशी फंडिंग और कई लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ चलने वाले छांगुर बाबा से जुड़े मामले में ED की एंट्री भी हो गई है। मालूम हो कि छांगुर बाबा यूपी के बलरामपुर में चांद मिया की मजार पर बैठता था जो देखते ही देखते अवैध धर्मांतरण और इस्लामी फंडिंग का खेल खेलने लगा। हालांकि, अब प्रशासन ने उस पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई तेज कर दी है और अवैध सम्राज्य को नेस्तनाबूद किया जा रहा है।

Exit mobile version