Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Iqra Hasan: गंगा-जमुनी तहजीब! कंधे पर भगवा तौलिया, मन में श्रद्धा भाव;...

Iqra Hasan: गंगा-जमुनी तहजीब! कंधे पर भगवा तौलिया, मन में श्रद्धा भाव; कांवड़ सेवा शिविर पहुंच शिव भक्तों की सेवा करतीं कैराना MP, वीडियो वायरल

गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए कैराना सांसद Iqra Hasan ने कांवड़ सेवा शिविर पहुंचकर शिव भक्तों की सेवा की है। इकरा हसन के कंधे पर रखा भगवा तौलिया और खाना परोसने का अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल है।

Iqra Hasan
Picture Credit: सोशल मीडिया (कांवड़ यात्रा शिविर में सांसद इकरा हसन)

Iqra Hasan: गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए कैराना सांसद शिव भक्तों की सेवा करती नजर आई हैं। सपा सांसद इकरा हसन सहारनपुर में लगे एक कांवड़ सेवा शिविर में पहुंची जहां उन्होंने शिव भक्तों को खाना परोसा और उनका अभिवादन किया। इकरा हसन के कंधे पर भगवा तौलिया रखा देखा जा सकता है और मन में श्रद्धा भाव का एक अद्भुत ज्वार है। सांसद Iqra Hasan ने साफ तौर पर कहा है कि लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। उनकी इस पहल को देखकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कांवड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों की सेवा करते हुए इकरा हसन का वीडियो भी तेजी सा वायरल है। यूजर्स वायरल वीडियो को साझा करते हुए उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

कांवड़ सेवा शिविर पहुंच शिव भक्तों की सेवा करतीं सांसद Iqra Hasan

समाचार एजेंसी पीटीआई के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में कैराना सांसद शिव भक्तों की सेवा करती नजर आ रही हैं।

Watch Video

वायरल वीडियो को गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। कैराना सांसद सहारनपुर में बने कांवड़ सेवा शिविर पहुंचकर कांवड़ियों की सेवा करती नजर आ रही हैं। राजनीति में अपना अलग स्थान बना चुकीं इकरा हसन की ये अदा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। Iqra Hasan अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो राजनीति में सक्रिय हैं। जनप्रतिनिधि के तौर पर इकरा हसन की ये पहल इलाके में आपसी भाईचारे की भावना मजबूत कर रही है।

सोशल मीडिया पर इकरा हसन की जमकर हो रही सराहना

कांवड़ियों को भोजना परोसना हो या अपने कंधे पर भगवा तौलिया रखकर लोगों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करना। सांसद Iqra Hasan हर मोर्चे पर कुशल नेत्री के रूप में उभर कर सामने आती है। इसी तर्ज पर उन्होंने पवित्र सावन महीने में सहारनपुर के एक कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर शिव भक्तों को भोजन परोसा है। इस दौरान इकरा हसन ने लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करने और आपसे भाईचारे की भावना को मजबूत करने की अपील की है। कैराना सांसद के इस खास अंदाज से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो साझा करते हुए यूजर्स जमकर इकरा हसन की प्रशंसा कर रहे हैं।

Exit mobile version