Kanpur Horror: लखनऊ से सटे कानपुर में 14 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला तेजी से सुर्खियों में है। इस प्रकरण में आरोपी यूट्यूबर शिव बरन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दरोगा अमित मौर्य दूसरा आरोप है जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस हिरासत से ही आरोपी यूट्यूबर ने अपनी बेगुनाही का शगूफा छोड़ा है। उसने रो-रोकर ये कहा है कि वो बेगुनाह है। साथ ही आरोपी ने अपने साथी पुलिसकर्मी अमित मौर्य के बेगुनाह होने की बात भी दोहराई है। पुलिस पीड़िता के बयान, मेडिकल पिरक्षण व अन्य साक्ष्यों के आधार पर लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। जहां एक ओर चहुंओर से आरोपी यूट्यूबर और पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग उठ रही है। वहां आरोपी का शगूफा छोड़ना सुर्खियों में है।
मासूम के साथ दरिंदगी के आरोपी यूट्यूबर ने रो-रोकर छोड़ा बेगुनाही का शिगूफा
कानपुर में 14 वर्षीय मासूम के साथ रात के अंधेरे में दरिंदगी करने के आरोप में यूट्यूबर शिव बरन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में दूसरे आरोपी दरोगा अमित मौर्य की तलाश जारी है। आरोपी यूट्यूबर ने पुलिस हिरासत से ही रो-रोकर अपना शगूफा छोड़ा। आरोपी ने मीडिया के समक्ष कहा कि “मैं बेगुनाह हूं। मुझे फंसाया जा रहा है। अगर मैं दोषी हूं, तो मुझे फांसी दे देनी चाहिए। मैं उस लड़की को नहीं जानता। पुलिसकर्मी मेरे साथ था, लेकिन उसने कोई अपराध नहीं किया।” आरोपी पुलिसकर्मी को लेकर यूट्यूबर का दावा हैरान करने वाला है क्योंकि उसकी गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें लगी हुई हैं। ऐसी स्थिति में उसे निर्दोष बताना कई तरह के सवालों को जन्म देता है।
कार्रवाई को रफ्तार देकर पीड़िता को इंसाफ दिलाने में जुटा प्रशासन
यूपी पुलिस इस मामले को लेकर बेहद सख्त है। कानपुर गैंगरेप केस की गूंज सियासी गलियारों में भी सुनी गई है जो योगी सरकार में कानून राज को सवालों के घेरे में खड़ा करती है। खुद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस प्रकरण को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल दागे हैं। यही वजह है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई को रफ्तार दे रही है। पहले आरोपी यूट्यूबर शिव बरन को गिरफ्तार किया गया। दूसरे आरोपी अमित मौर्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए इस दुष्कर्म कांड को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारी भी नप गए हैं। पुलिस साफ तौर पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़िता को इंसाफ दिलाने की दिशा में कार्य कर रही है।






