Kanwar Yatra 2025: कल यानि 11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, जो हिंदुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कांवड़ लेकर नोएडा, गाजियाबाद होते हुए हरिद्वार पहुंचते है और वहां से जल लेकर अपने घर के नजदीक शिव मंदिर में उसे चढ़ाते है। इसकी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने Ghaziabad, Noida के कई रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है, ताकि लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो। चलिए आपको बताते है कि कौन से रास्ते इस दौरान डायवर्ट या बंद रहेंगे।
Kanwar Yatra 2025 को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
गौतमबुद्ध नगर में कांवडियों के सुरक्षित आवागमन हेतु गाजियाबाद होकर बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद, आदि स्थानों पर जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के माल वाहक वाहनों हेतु यातायात डायवर्जन, संचालन दिनांक 11.07.25 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 25.07.25 तक निम्न अनुसार होगा।
चिल्ला रेड लाईट होकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के माल वाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे-वे का प्रयोग कर गंतव्य तक जा सकते है।
दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर होकर नोएडा से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद, जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के माल वाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे-वे का प्रयोग कर गंतव्य तक जा सकते है।
दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर औखला बैराज से नोएडा होकर गाजियाबाद होकर बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद, जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के माल वाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे-वे का प्रयोग कर गंतव्य तक जा सकते है।
कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान इन वाहनों को मिलेगी छूट
जानकारी के मुताबिक एम्बुलेंस, आवश्यक वस्तु आपूर्ति में लगे वाहने, शासकीय वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। असुविधा से बचने के वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। वातावरण संबंधी जानकारी हेतु यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 एवंं ट्वीटर हैंडल @noidatraffic से संपर्क कर सकते है। इसके अलावा सिकंदराबाद कासना से परी चौक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जाने वाले भारी मध्यम एवं हल्के माल वाहक वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे-वे का प्रयोग कर गंतव्य तक जा सकते है।