Amrit Bharat Train: चुनावी सरगरमी के बीच बिहार को लगतार नई सौगाते मिल रही है। वहीं अब बिहार से दिल्ली समेत 4 रूटों पर अमृत भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। बता दें कि Amrit Bharat Train पूरी तरह से स्लीपर कोच की तरह होती है। यानि इसमे कोई भी एसी बोगी नहीं होती है, जिससे इसका किराया काफी कम होता है। मिडिल क्लास यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी सुविधाजनक है, साथ ही यह ट्रेन लंबी दूरी के लिए है। बता दें कि बिहार से अभी एक अमृत भारत ट्रेन का संचालन जारी है। बता दें कि बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन बिहार से अन्य राज्यों में आते जाते है। कई बार ट्रेनों में सीट खाली नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इन 4 रूटों पर Amrit Bharat Train का होगा संचालन
बिहार के लोगों की नई-नई ट्रेने की सौगात मिल रही है, चाहे वह वंदे भारत ट्रेन हो, नमो भारत ट्रेन हो या फिर अमृत भारत ट्रेन हो, बिहार से कई राज्यों के बीच इन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। अगर रूट की बात करें तो यह ट्रेनें नई दिल्ली-पटना, दरभंगा-लखनऊ, मालदा टाउन-लखनऊ और सहरसा-अमृतसर के बीच Amrit Bharat Train चलेंगी। अगर इन रूटों की बात करें तो यह सभी रूट काफी व्यवस्त है यात्रियों को टिकट मिलने में काफी दिक्कतें आती है। जिसे देखते हुए इन रूटों पर अमृत भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस ट्रेन की संख्या और बढ़ सकती है। सबसे खास बात है कि ट्रेन पूरी ही स्लीपर कोच वाली है। यानि इसमे कोई भी एसी बोगी नहीं है।
क्या होगा इन रूटों पर अमृत भारत ट्रेन का किराया
आम यात्रियों के लिए अमृत भारत ट्रेन किसी भी राजधानी या दुरंतों से कम नहीं है। Amrit Bharat Train के किराए की बात करें तो इसके लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लकिन यह दूरी पर निर्भर करता है। अगर बाकी स्लीपर ट्रेन के किराए का बात करेंगे तो 1000 किलोमीटर तक इसका दाम करीब 600 रूपये होता है। माना जा रहा है कि अमृत भारत ट्रेन का किराया इतना ही रहने की उम्मीद है। बिहार में लगातार विकास कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। गौरतलब है कि इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने है, जिससे लेकर पार्टियों ने तैयारियां तो तेज कर दिया है, साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है। हालांकि अभी तक चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।