Lucknow Kanpur Expressway: उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे में से एक लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को लेकर सुगबगुाहट तेज हो गई है। मालूम हो कि ये एक्सप्रेसवे कई मायनों में गेमचेंजर साबित होगा। अभी लखनऊ से कानपुर आने जाने में 1.5 से 3 घंटों का समय लगता है, लेकिन एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही इसकी दूरी केवल चंद मिनटों की हो जाएगी। खुद एनएचएआई यानि (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने अपने एक्स हैंडल पर इस एक्सप्रेसवे को लेकर जानकारी दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत कई मायने में यह एक्सप्रेसवे एक वरदान साबित होने जा रहा है।
लखनऊ से कानपुर केवल चंद मिनटों में होगी पूरी
कानपुर से लखनऊ बड़ी संख्या में लोग काम के सिलसिले, पढ़ाई, स्वास्थ्य और अन्य कामों का रूख करते है। अभी कानपुर से लखनऊ का सफर 1.5 से 3 घंटों के भीतर पूरा होता था। लेकिन लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के बनने से इसकी दूरी केवल 30 मिनट की रह जाएगी। एनएचएआई ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि
“63 किलोमीटर लंबा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (NE-6) लखनऊ और कानपुर के बीच यात्रा का समय 1.5 से 3 घंटे से घटाकर लगभग 30 मिनट कर देगा, जिससे यात्रियों के समय और ईंधन की काफी बचत होगी। आधुनिक इंजीनियरिंग मानकों, मजबूत सुरक्षा प्रणालियों, फ्लाईओवर, अंडरपास और नियोजित विश्राम क्षेत्रों के साथ निर्मित यह कॉरिडोर भीड़भाड़ कम करने, लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है”।
कई मायनों में Lucknow Kanpur Expressway साबित होगा गेमचेंजर
कनेक्टिविटी के अलावा, यह एक्सप्रेसवे किसानों, छात्रों, व्यवसायों और उद्योगों को बाजारों, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसरों तक बेहतर पहुंच प्रदान करके लाभ पहुंचाने के लिए तैयार है, जिससे उत्तर प्रदेश राज्य में विकास के उत्प्रेरक के रूप में इसकी भूमिका मजबूत होती है।
गौरतलब है कि अभी लखनऊ-कानपुर से आने जाने में काफी लगता है। कई बार की समस्या इतनी बार बढ़ जाती है, कि लोगों को घंटों जाम में ही फंसा रहना होता है। जिसकी वजह से काफी समय बर्बाद होता है। माना जा रहा है कि यह लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का संचालन अगले 2 महीने में शुरू हो सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। इसके अलावा राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए भी यह एक्सप्रेसवे वरदान साबित होने जा रही है।






