Lucknow Kanpur Expressway: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों को काफी तेजी के साथ एक्सप्रेसवे के जरिए जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी के दो बड़े शहर लखनऊ और कानपुर के बीच की दूरी कम होने की उम्मीद है। वर्तमान समय में इन दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 93 किलोमीटर है। मगर इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह दूरी कम होकर 63 किलोमीटर रह जाएगी। ऐसे में दोनों शहरों के बीच तकरीबन 30 किलोमीटर का रास्ता कम हो जाएगा।
Lucknow Kanpur Expressway से मिनटों में पूरा होगा घंटों का सफर
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 90 फीसदी से अधिक पूरा हो गया है। ऐसे में दावा किया गया है कि यह एक्सप्रेसवे जून 2025 से आम लोगों के लिए पूरी तरह से खोला जा सकता है। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद यहां पर गाड़ियां 120 किलोमीटर की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगी। ऐसे में दोनों शहरों के बीच का रास्ता कम होगा। मौजूदा दौर में लखनऊ से कानपुर पहुंचने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता है। मगर इस एक्सप्रेसवे के जरिए वक्त कम होकर तकरीबन 40 से 50 मिनट रह जाएगा। ऐसे में टाइम की भी काफी बचत होने की संभावना है।
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे एनएच-27 के साथ चलेगा
कई खबरों में बताया गया है कि Lucknow Kanpur Expressway को भारतमाला परियोजना के तहत तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे एनएच-27 के समान चलेगा। इस एक्सप्रेसवे में 3 बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और 6 फ्लाईओवर होंगे। इस एक्सप्रेसवे पर 6 लेन तैयार की गई है। वहीं, इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में कुल अनुमानित खर्च 4700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ शहीद पथ से शुरू होगा और कानपुर में नवाबगंज पर जाकर समाप्त होगा। फिलहाल इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।