Lucknow News: 2000 कार पार्किंग, BJP नेताओं के स्टैच्यू , शादी के लिए मैदान, 3 हेलीपैड… अनेक खासियतों से लैस है प्रेरणा स्थल, पीएम मोदी इस दिन रचेंगे इतिहास

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने जा रहे हैं। राजनीति और इतिहास के हिसाब से ये जगह बेहद अहम है। यहां पर तमाम सारी खूबियां हैं। जिनका लाभ उत्तर प्रदेश की जनता के साथ पूरा देश उठा सकेगा।

Lucknow News: 25 दिसंबर 2025 का दिन राजनैतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है। इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 65 एकड़ जमीन पर बने प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। यहां पर भाजपा के तीन बड़े नेताओं की प्रतिमाएं लगाई गई है। इसके साथ ही यहां पर एक बड़ा मैदान, पार्क सहित पार्किग की सुविधाएं मिलेगी।प्रेरणा स्थल को गोमती किनारे बनाया गया है। इसे बनने में लगभग 232 करोड़ के आस-पास का बजट लगा है। प्रेरणा स्थल को कमल के फूल का आकार में बनाया है। जिसकी वजह से ये काफी आकर्षित दिखता है।

प्रेरणा स्थल में लगीं भाजपा के 3 बड़े नेताओं की प्रतिमाएं

प्रेरणा स्थल में भारतीय जनता पार्टी के तीन बड़े नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लगभग 21 करोड़ की लागत से बनी प्रतिमाएं लगाई गई हैं। इनकी लंबाई 65 फीट है।

देढ़ लाख लोगों के लिए बनाया गया विशेष मैदान

यहां पर रैली करने के लिए एक बड़ा मैदान भी बनाया गया है। जिसमें देढ़ लाख लोग एकत्रित हो सकते हैं। खबरों की मानें तो प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर करीब 2000 हजार गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं।

प्रेरणा स्थल की प्रमुख खूबियां

वसंत कुंज योजना के तहत राष्ट्र प्रेरणा स्थल को बनाया गया है। इस स्थान को खूबसूरत बनाने के लिए यहां पर विशेष प्रकार की कला-कृति बनाई गई हैं। यहां पर बड़े आयोजनों के लिए 3 हेलीपैड, टॉयलेट, मेडिटेशन सेंटर, म्यूजियम, कैफेटेरिया और बड़ा स्टेज बनाया गया है। प्रेरणा स्थल को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे स्थानीय लोगों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़ा। ग्रीन कॉरिडोर के साथ अलग-अलग एंट्री और एग्जिट दरवाजें बनाए गए हैं। स्टेज पर पहुंचने के लिए दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

25 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे प्रेरणा स्थल का उद्घाटन

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पीएम मोदी 25 दिसंबर को प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। इस दिन एक विशाल रैली के आयोजित होने की भी खबर है। कार्यक्रम की महत्वपूर्णता को देखते हुए यहां पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए दए हैं। बिना आईडी के किसी को भी कार्यक्रेम में एंट्री नहीं मिलेगी। प्रेरणा स्थल के उद्घाटना का गवाह उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , राज्यपाल सहित भाजपा और आरएसएस के बड़े और प्रमुख लोग बनेंगे।

Exit mobile version