Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में अपना घर खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि LDA आगरा एक्सप्रेसवे के पास 15 हजार से अधिक आवासीय, व्यावसायिक व ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड बनाने की तैयारी में है। बता दें कि इस वरूण विहार में कुल 25 सेक्टर नियोजित किये जाएंगे। वरुण विहार योजना के तहत लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही आवासीय भूखण्डों के अलावा लोगों को आधुनिक सुविधाओं के साथ सभी जरूरी चीजें मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा यहां पर 300 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में लॉजिस्टिक पार्क/ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा।
आगरा एक्सप्रेसवे के समीप मिलेगा सपनों का घर – Lucknow News
वरुण विहार योजना को लेकर LDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की वरूण विहार योजना में 15 हजार से अधिक भूखण्ड सृजित होंगे। 300 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में लॉजिस्टिक पार्क/ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। आगरा एक्सप्रेस-वे व किसान पथ से सीधे कनेक्ट होने वाली वरुण विहार योजना में लॉजिस्टिक पार्क बनने से बड़ी आबादी को आवासीय सुविधा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने वरुण विहार योजना का निरीक्षण कर भूमि जुटाव के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने दोना गांव में बने योजना के साइट ऑफिस में अधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक की और किसानों से सीधा संवाद किया।
वरुण विहार योजना के तहत लोगों को मिलेंगी यह जरूरी सुविधाएं
बता दें कि यहां पर रहने के वाले लोगों के लिए सभी जरूरी और आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा यहां पर एक इंटर स्टेट बस टर्मिनल का भी निर्माण किया जाएगा, ताकि अन्य राज्य और जिले से पहुंच आसा हो जाए। एलडीए के मुताबिक वरूण विहार में 15 हजार से अधिक आवासीय, व्यावसायिक व ग्रुप हाउसिंग के भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे। योजना में लगभग 800 एकड़ क्षेत्रफल में ग्रीन बेल्ट, पार्क व वॉटर बॉडीज विकसित की जाएगी, जिसमें 1 अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स व सेंट्रल पार्क होगा (Lucknow News)।
इस योजना में 300 एकड़ क्षेत्रफल में लॉजिस्टिक पार्क/ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। वरूण विहार में कुल 25 सेक्टर नियोजित किये जाएंगे। जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत ग्रिड सड़कों, भूमिगत केबल लाइन आदि का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा सुगम यातायात के लिए आई.एस.बी.टी. (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बनाया जाएगा।