बुधवार, दिसम्बर 24, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: Rashtra Prerna Sthal के उद्घाटन में इस रंग के कपड़े...

Lucknow News: Rashtra Prerna Sthal के उद्घाटन में इस रंग के कपड़े भूलकर भी ना पहनें, अंगोछे से लेकर इन चीजों पर लगी पाबंदी

Date:

Related stories

Lucknow News: 25 दिसंबर देश और दुनिया के लिए बेहद खास है। बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। यहां पर जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण किया जाएगा। राष्ट्र प्रेरणा स्थल भारतीय जनता पार्टी और देश के इतिहास के लिए बेहद अहम है। इस बड़े कार्यक्रम में बड़े नेताओं सहित देश की प्रमुख हस्तियां और लाखों की संख्या में आम जनता आ सकती है। इसी को देखते हुए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अगर आप भी इस अहम आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जाने से पहले कुछ खास बातों को ध्यान रखें। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ चीजों पर पाबंदी लगाई गई है।

Lucknow News: राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन में जाने वाले इन बातों का रखें ध्यान

राष्ट्र प्रेरणा स्थल में काले कपड़े पहनकर ना जाएं। वहीं, अंगोछा से भी बचें। इसके साथ ही माचिस और लाइटर को लेकर ना जाएं। खबरों की मानें तो यहां पर एंट्री आईडी चेक करके दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल से पार्किग लगभग 1200 से 1500 मीटर दूर है। इसीलिए बच्चों और दिव्यांगजनों को लाने से बचें। प्रेरणा स्थल के आस-पास ट्रैफिक जाम की स्थिति रहेगी। इसीलिए इन रुट पर जानें से बचें। राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनने में 233 करोड़ के आस-पास का खर्च आया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण का ये बेहद महत्वपूर्ण प्रोजक्ट है।राष्ट्र प्रेरणा स्थल में 6 एंट्री के गेट हैं। पहला और दूसरा वीवीआई लोगों के लिए बना है, बाकि 4 आम लोगों के आने और जाने के लिए बनाए गए हैं। अगर आप इस एतिहासिक स्थल के उद्घाटन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो, इन खास बातों का ध्यान रखेंय़

राष्ट्र प्रेरणा स्थल क्यों है खास?

प्रेरणा स्थल हरदोई रोड पर वसंत कुंज योजना में बना हुआ है। 65 एकड़ तक बना कमल के फूल के आकार का ये एक खूबसूरत स्मारक है। जिसमें भाजपा के तीन बड़े नेताओं की 65 फीट ऊंची मूर्तियां लगी हैं। यहां पर डिजिटल म्यूजियम, 2 लाख लोगों की क्षमता के लिए बना है। यहां पर ओपनर एयर थिएटर है जिसमें एक बार में 3 हजार लोग आ सकते हैं। 3 बड़े हैलीपैड के साथ वीआईपी लाउंज और बहुत बड़ी पार्किंग है। यहां पर एक विशाल पार्क भी बनाया गया है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories