Lucknow News: स्वीमिंग पूल से लेकर क्लब हाउस तक, इस प्राइम लोकेशन पर खरीदें अपने सपनों का घर; चेक करे फैसिलिटी

Lucknow News: नर्मदा अपार्टमेंट का निर्माण 330 करोड़ रूपये की लागत से कराया जाएगा। प्रोजेक्ट को 3 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में अपना घर खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल एलडीए यानि (लखनऊ विकास प्राधिकरण) गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में नर्मदा अपार्टमेंट बनायेगा। इसमें लगभग 2100 वर्गफिट क्षेत्रफल के 300 लग्जरी फ्लैट्स और 12 पेंट हाउस होंगे। यानि लग्जरी घर के साथ खरीदारों को आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी।

प्राधिकरण के मुताबिक नर्मदा अपार्टमेंट का निर्माण 330 करोड़ रूपये की लागत से कराया जाएगा। प्रोजेक्ट को 3 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और 5 वर्ष के भीतर आवंटियों को फ्लैट का कब्जा प्रदान कर दिया जाएगा। फ्लैट के लिए पंजीकरण कराने वाले आवेदकों को आवंटन के पश्चात 36 महीने की किश्तों में पूर्ण धनराशि जमा करानी होगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी अहम जानकारी।

स्वीमिंग पूल, क्लब हाउस समेत मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं – Lucknow News

प्राधिकरण के मुताबिक इस योजना से चंद कदमों की दूरी पर ही शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, प्लासियो मॉल, पुलिस मुख्यालय आदि प्रमुख स्थल मिल जाएंगे। लगभग 12,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाले नर्मदा अपार्टमेंट में कुल 3 टावर होंगे, जिनकी ऊंचाई लगभग 90 मीटर होगी। अपार्टमेंट में 3 बीएचके एवं स्टडी श्रेणी के कुल 300 फ्लैट होंगे। प्रत्येक फ्लैट लगभग 2100 वर्गफिट क्षेत्रफल का होगा।

12 पेंट हाउस बनाये जाएंगे, जोकि लगभग 4,000 वर्गफिट क्षेत्रफल में होंगे। पेंट हाउस की कीमत 2.8 करोड़ रूपये से शुरू होगी। इसके अलावा 45 से 90 दिनों में पूर्ण धनराशि जमा करने पर 6 से 4 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

स्वीमिंग पूल, क्लब हाउस समेत मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं – Lucknow News

दी जानकारी के मुताबिक अपार्टमेंट में, लोगों की व्यावसायिक जरूरतें पूरी करने के लिए कॉमर्शियल दुकानें भी होंगी। फ्लैट्स की कीमत 1.4 करोड़ रूपये से शुरू होंगी। सोसाइटी में जिम, स्वीमिंग पूल, पार्क, क्लब हाउस, किड्स प्ले-एरिया, पावर बैकअप, 500 से अधिक वाहनों की पार्किंग आदि की सुविधा होगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिये हैं। जिसके तहत 24 जनवरी से 23 फरवरी, 2026 तक फ्लैटों के लिए पंजीकरण खोला जा रहा है। पंजीकरण सिर्फ एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से ही कराया जा सकेगा।

इसके लिए फ्लैट के अनुमानित मूल्य की 5 प्रतिशत धनराशि बतौर पंजीकरण शुल्क जमा करनी होगी, जोकि आरक्षित वर्ग के लिए 2.5 प्रतिशत होगी। फ्लैटों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। नर्मदा अपार्टमेंट की कनेक्टिविटी और लोकेशन बेहद प्राइम होगी। जी-20 रोड स्थित एलडीए के राप्ती अपार्टमेंट के ठीक बगल में इसका निर्माण कराया जाएगा। गौरतलब है कि लग्जरी सुविधाओं से लैस यह फ्लैट काफी खबसूरत भी होगा।

Exit mobile version