Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: लखनऊ में फ्लैट खरीदने का आखिरी मौका, अनंत नगर योजना...

Lucknow News: लखनऊ में फ्लैट खरीदने का आखिरी मौका, अनंत नगर योजना के तहत पंजीकरण की अंतिम तारीख जल्द; जानें सबकुछ

Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में कम दामों में अपना घर खरीदनें की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।

Lucknow News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में कम दामों में अपना घर खरीदनें की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण अनंत नगर योजना के तहत घर खरीददार को अपने सपनों का फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका है। वहीं अगर पंजीकरण की बात करें तो इसकी अंतिम तारीख 12 जनवरी 2026 है। यानि आवेदन के लिए केवल 5 दिन का समय ही शेष बच गया है। बता दें कि योजना के तहत बेहद कम दामों में एलडीए फ्लैट उपलब्ध कराएगा। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

लखनऊ में फ्लैट खरीदने का आखिरी मौका – Lucknow News

एलडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “मोहान रोड स्थित अनंत नगर योजना के तृतीय चरण में अभी तक 5600 से अधिक लोगों ने रूचि दिखाई है। लेकिन, आप कहां हैं? पंजीकरण के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, तो जल्दी कीजिए। पंजीकरण की अंतिम तिथि 12.01.2026 तक ही है”।

बता दें कि कुल भूखण्डों की संख्या 637 है। आकाश खण्ड में 617 और आदर्श खण्ड में 20 भूखण्ड शामिल है। इसके अलावा इच्छुक लोग एलडीए की अधिकारिक वेबसाइट http://registration.ldalucknow.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते है। वहीं टोल फ्री नंबर 1800-1800-5000 पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अनंत नगर योजना के तहत एलडीए इतने हजार बनाएगा फ्लैट

लखनऊ में मोहान रोड स्थित LDA की अनंत नगर आवासीय योजना में 8 सेक्टर बनाए जा रहे हैं। इनमें से चार सेक्टर कलियाखेड़ा और चार प्यारेपुर गांव में अर्जित भूमि पर बनाए जा रहे हैं। यहां पर भूखंड लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। LDA की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।

अनंत नगर योजना में वर्तमान में एक से 1.5 लाख लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां पर ग्रुप हाउसिंग के 60 प्लाट्स में 10 हजार फ्लैट बनाए जाएंगे। इनमें लगभग 50 हजार लोगों को आवासीय सुविधा दी जाएगी।

Exit mobile version