Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में अपने सपनों का घर खरीदनें की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। LDA यानि ( Lucknow Development Authority) लगातार नए आवासीय भूखंडों को लॉन्च कर रही है। इसी बीच बीते दिन प्राधिकरण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह जल्द नई आवासीय योजन ‘वेलनेस सिटी’ लेकर आ रही है, जहां करीब 3000 आवासीय भूखंड बनाया जाएगा। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग व व्यावसायिक उपयोग के बड़े भूखण्ड भी सृजित किये जाएंगे, चलिए आपको बताते है कि लखनऊ में घर खरीदने के इच्छुक कैसे अपना सपनों का घर खरीद सकते है, और इन नए ‘वेलनेस सिटी’ में किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
‘वेलनेस सिटी’ को लेकर LDA ने दी अहम जानकारी – Lucknow News
बता दें कि बीते दिन हुए LDA की बैठक में इस नई आवासीय योजन ‘वेलनेस सिटी’ को लेकर जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर रोड के पास वेलनेस सिटी को विकासित किया जाएगा। वेलनेस सिटी में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच विकसित किये जाएंगे लगभग 3,000 से अधिक अवासीय भूखण्ड का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग व व्यावसायिक उपयोग के बड़े भूखण्ड भी किये जाएंगे सृजित, साथ ही अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट को वेलनेस सिटी में किया जाएगा शिफ्ट, 7 सेक्टरों वाली इस योजना में सुगम यातायात के लिए बनायी जाएंगी चौड़ी सड़कें आईटी सिटी योजना के लिए भी आने लगे लैंड पूलिंग के माध्यम से जमीन देने के प्रस्ताव भी पास किया गया है (Lucknow News)।
स्पेशलिटी हॉस्पिटल समेत इस आवासीय योजना मिलेंगी कई आधुनिक सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर रोड और किसान पथ के पास लगभग 1197.98 एक क्षेत्रफल में इस आवासीय योजना को विकसित किया जाएगा, जिसमे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ विपासना केन्द्र व मेडिटेशन सेंटर आदि होंगे। साथ ही कॉम्पलेक्स जरूरी सामनों की दुकान समेत कई चीजें उपब्ध होंगी।
‘वेलनेस सिटी’ में ऐसे मिलेगा सपनों का घर
जानकारी के मुताबिक इस वेलनेस सिटी में घर खरीदने के इच्छुक को थोड़ा सा इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम जारी है। हालांकि इच्छुक लोग LDA की अधिकारिक वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है, और घर खरीदने की इच्छा जता सकते है, जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।