Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बहुत ही बड़ी कॉलोनी लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाने जा रहा है। ये नगर आगरा एक्सप्रेस-वे के आस-पास बनेगा, जिनमें 15000 से ज्यादा घरों को बनाने की उम्मीद है। इसके साथ ही ऐसी उम्मीद भी की जा रही है कि, यहां पर लगभग 4 लाख लोगों को बसाया जाएगा। इस कॉलोनी में लग्जरी सुविधाएं मिलेगीं। इसे वरुण विहार योजना के द्वारा बनाया जा रहा है। इस योजना की लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस बड़ी कॉलोनी को बनाने में लगभग 8 गांवों की जमीन को अधिग्रहण किया जा रहा है। इसका ड्राफ्ट लगभग तैयार बताया जा रहा है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बसेगी बड़ी कॉलोनी
वरुण विहार योजना के तहत बनने वाली इस बड़ी कॉलोनी में पार्क, हॉस्पिटल, होटल के साथ लॉजिस्टिक पार्क और ट्रांसपोर्ट नगर बनेंगे। इनके बनने से ना सिर्फ लोगों की जिंदगी संवरेगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। इस योजन में किसान अपनी जमीन देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अपने बयान में कहा कि, “ये योजना लखनऊ के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह न केवल आवासीय जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि शहर के आर्थिक और पर्यावरणीय विकास को भी बढ़ावा देगी। किसानों के सहयोग और एलडीए की सक्रियता से यह परियोजना जल्द ही साकार होगी।”
वरुण विहार योजना से चमकेगी लखनऊ वासियों की किस्मत
वरुण विहार योजना के तहत लखनऊ में ना सिर्फ लाखों लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा बल्कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए ये एक बड़ा कदम भी साबित होगा। इस योजना में हेल्थ, एजुकेशन, आवास के साथ रोजगार को फोकस किया गया है। ये पूरी कॉलोनी इंटरनेशनल लेवल पर तैयार की जाएगी। इस योजना के तहत पूरे 25 सेक्टर बसाने की तैयारी की जा रही है। इस योजना से लखनऊ का रियल स्टेट काफी विकास करेगा, ऐसी उम्मीद भी की जा रही है