Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: LDA दे रहा है आकर्षक ऑफर! मात्र इतने लाख में...

Lucknow News: LDA दे रहा है आकर्षक ऑफर! मात्र इतने लाख में लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर खरीदें लग्जरी फ्लैट; मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं

Lucknow News: एलडीए यानि लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर घर खरीदारों को 1,2,3 बीएचके दे रहा है।

Lucknow News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lucknow News: एलडीए यानि लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर घर खरीदारों को 1,2,3 बीएचके दे रहा है, जिसे लेकर खुद LDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी है। अगर आप भी लखनऊ (Lucknow News) में अपना घर खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। चलिए आपको बताते है, लखनऊ की वह प्राइम लोकेशन जहां बेहद कम दामों में घर खरीदना का सुनहरा मौका एलडीए दे रहे है। इसकी जाानकारी प्राधिकरण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।

मात्र इतने लाख में लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर खरीदें लग्जरी फ्लैट

LDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि जल्दी करें, ऑफर सीमित अवधि के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की “पहले आओ-पहले पाओ” योजना के अंतर्गत अपने घर का सपना करें साकार लखनऊ शहर में प्राइम लोकेशन पर 1BHK, 2BHK तथा 3BHK फ्लैट उपलब्ध है।

फ्लैट रेट- 22 लाख से 1 करोड़ रूपये तक है। अगर लोकेशन की बात करें तो ये श्रवण, आद्रा, सनराइज-मृगशिरा, मघा, आश्लेषा, सोपान एनक्लेव-2, पूर्वा, रतनलोक, स्मृति अपार्टमेंट पर लागू होगा।

फ्लैट खरीदने वाले लोगों को मिलेगी विशेष छूट – Lucknow News

एलडीए की तरफ से इन प्राइम लोकेशन पर फ्लैट खरीदने पर कुछ विशेष छूट दी गई है। अगर कोई व्यक्ति 45 लाख से कम रेट के फ्लैट खरीदता है तो उसपर उसे 1.50 लाख रूपये तक की छूट मिलेगी। 45 लाख से अधिक रेट के फ्लैट खरीदने पर 2 लाख की छूट मिलेगी।
साथ ही इस ऑफर की समाप्ति 30 जून 2025 को हो जाएगी। सरकारी कर्मचारी 25% एवं सामान्य नागरिक 35% भुगतान पर पाएँ तुरंत कब्जा आवंटन के 45 से 90 दिनों के भीतर पूर्ण धनराशि जमा करने पर पाएँ 6% से 3% तक की छूट। साइट विजिट के लिए संपर्क किया जा सकता है। मोबाइल नंबर – 7081100460, 7081100460 (सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) इसके अलावा http://property.upda.co.in वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते है (Lucknow News)।

Exit mobile version