Maha Kumbh 2025: यूपी पुलिस द्वारा बीते दिनों पीलीभीत में खालिस्तानियों का एनकाउंटर करने के बाद बिफरा आतंकी पन्नू मानों दिमागी संतुलन खो बैठा है। Gurpatwant Pannun ने महाकुंभ 2025 से पहले तीनों शाही स्नान पर्व पर प्रयागराज में आतंकी हमला करने की गीदड़भभकी दी है। आतंकी पन्नू के धमकी पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उसे चेताया है। परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि “Maha Kumbh 2025 में एंट्री लेने की हिमाकत की तो पीटकर बाहर निकाल दिया जाएगा।” अखाड़ा परिषद की ओर से आतंकी गुरपतवंत सिंह को पागल करार दिया गया है।
महाकुंभ 2025 की शुरुआत से पहले अखाड़ा परिषद ने आतंकी गुरपतवंत पन्नू को चेताया
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू को पहले ही चेताया है। Maha Kumbh 2025 की शुरुआत से पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि “पन्नू पागल है और हम लोगों ने ऐसे सैकड़ों पागल देखे हैं। यदि उसने महाकुंभ में एंट्री लेने की हिमाकत की तो उसे पीटकर बाहर निकाल दिया जाएगा।” अखाड़ा परिषद की ओर से स्पष्ट किया गया है कि देश-दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में किसी भी तरह का विघ्न-बाधा अस्वीकार्य है।
Maha Kumbh 2025 से पहले खालिस्तानी आतंकी पन्नू की गिदड़भभकी!
गौरतलब है कि खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला आंतकी Gurpatwant Pannun ने एक बार फिर गीदड़भभकी दिखाते हुए धमकी जारी की है। उसने महाकुंभ 2025 की शुरुआत से पहले खालिस्तान समर्थकों के नाम संदेश जारी कर कहा है कि “13 जनवरी से 26 फरवरी तक सभी प्रयागराज और लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचें। इन स्थलों पर कश्मीर और खालिस्तान का झंडा फहराएं। न हिंदुत्व न हिंदुस्तान, महाकुंभ प्रयागराज बन गया जंग का मैदान।” Maha Kumbh 2025 से ठीक पहले खालिस्तानी आतंकी की ओर से जारी इस धमकी को लेकर प्रशासन पहले ही अलर्ट हो गया है। प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर सभी तरह के आवश्यक कदम उठाए जाने की खबर है।