Maha Kumbh 2025: हिंदुत्व के प्रखर ध्वजवाहक और लाखों अनुयायियों के चहेते धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अंतत: संगम में आस्था की डुबकी लगा ली है। Dhirendra Krishna Shastri ने संगम में 5 डुबकियों के पांच खास उद्देश्य बताए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सनातन धर्म को लेकर एक लकीर खींच दी है। महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने प्रयागराज पहुंचे, धीरेन्द्र शास्त्री ने स्पष्ट किया कि मेरी पहली डुबकी हिंदू राष्ट्र के लिए है। उन्होंने बागेश्वर धाम के अनुयायियों और देश-दुनिया के विभिन्न साधु-संतों के लिए भी विशेष बात कही है। Maha Kumbh 2025 मेला पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को विदेशी श्रद्धालुओं के साथ डुबकी लगाते देखा गया जिसकी खूब चर्चा है।
Maha Kumbh 2025 संगम में धीरेन्द्र शास्त्री ने लगाई आस्था की डुबकी
त्रिवेणी संगम पर अपने अनुयायियों के साथ पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुंभ 2025 आयोजन का हिस्सा बनने पहुंचे Dhirendra Shastri ने कहा कि “मैंने परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती और हमारे सभी शिष्यों के साथ संगम में डुबकी लगाई। हमारे साथ लगभग 40-50 विदेशी भक्तों ने भी डुबकी लगाई है। मेरी पहली डुबकी हिंदू राष्ट्र के लिए थी। वहीं दूसरी बागेश्वर धाम के लिए और तीसरी डुबकी भारत में बागेश्वर धाम के अनुयायियों के लिए थी। जबकि चौथी डुबकी सभी साधु-संतों की भलाई के लिए और पांचवी उन सभी के लंबे जीवन के लिए थी जो सनातन धर्म की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं।” Maha Kumbh 2025 में पांच डुबकी लगाकर पांच उद्देश्य बताने वाले धीरेन्द्र शास्त्री की चर्चा अब जोरों पर है।
‘हिंदू राष्ट्र’ की हुंकार भर रहे Dhirendra Krishna Shastri
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र के लिए हुंकार भर रहे हैं। बीते 25 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनकर उन्होंने बड़ी बात कह दी थी। धीरेन्द्र शास्त्री ने तब कहा था कि “ये अमृत उत्सव अद्भुत है, अनूठा है। हमारा उद्देश्य है कि सनातन संस्कृति और हिंदुत्व का प्रचार हो। किसी भी प्रयोजन से हिंदू जाग जाएं और भारत हिंदू राष्ट्र हो जाए। हमारा संकल्प है हिंदू जगाओ, हिंदुस्तान बचाओ।”