Maha Kumbh 2025 Maghi Purnima: पूरे भारत से आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ 2025 में शाही स्नान करने के लिए पहुंच रहे है, गौरतलब है कि इसे लेकर प्रशासन ने कल ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। बता दें कि मेला क्षेत्र मे नो व्हीकल जोन लागू कर दिया गया है। सबसे अहम बात है कि खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से वॉर जोन में मौजूद है और स्थिति का जायजा ले रहे है। इसके अलावा श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी कई गई। कई ऐसे श्रद्धालु मिले जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी।
Maha Kumbh 2025 Maghi Purnima के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या बोले श्रद्धालु
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक श्रद्धालु ने कहा कि
“मैं आज माघ पूर्णिमा पर स्नान करने की योजना बनाकर दिल्ली से यहां आया हूं। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।” वहींं एक और श्रद्धालु ने कहा कि
“मैंने आज सुबह 3 बजे ‘स्नान’ किया। अब, हम लौट रहे हैं। मौनी अमावस्या की तुलना में आज भीड़ कम है। यहां व्यवस्थाएं अच्छी हैं।” वहीं एक और महिला ने कहा कि
“हमने अपना स्नान पूरा कर लिया। यह एक अद्भुत अनुभव है, हम धन्य हैं। हम यहां अपने परिवार के साथ हैं”।
महाकुंभ 2025 माघी पूर्णिमा स्नान पर क्या बोले Yogi Adityanath?
बता दें कि Maha Kumbh 2025 Maghi Purnima के शुभ अवसर पर आज सुबह 4 बजे से सीएम योगी आदित्यनाथ वॉर जोन में मौजूद है और खुद स्थिति का जायजा लिया। वहीं सूबे के सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!
भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है”।
Maha Kumbh 2025 Maghi Purnima में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
गौरतलब है कि Maha Kumbh 2025 Maghi Purnima को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है, इसी बीच महाकुंभ मेला डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा कि
“आज माघी पूर्णिमा है और एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है। हमारी व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं और सभी जगहों पर पुलिस की तैनाती है। भीड़ आराम से घूम रही है। हमारे एसओपी का पालन किया जा रहा है।”