Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में दूसरे शाही स्नान यानी मौनी अमावस्या स्नान को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सुरक्षा से लेकर अन्य कई मानकों पर योगी सरकार की ओर से पुख्या इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हम आपको महाकुंभ 2025 आयोजन के बीच जरुरी बात बताएंगे। यदि Mauni Amavasya यानी 29 जनवरी को आप प्रयागराज जाने की तैयारी में हैं, तो होटल, साधन, पार्किंग व भोजन समेत अन्य सुविधाओं से जुड़ी जानकारी आपको दी जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम बताएंगे कि Maha Kumbh 2025 आयोजन के बीच आप प्रयागराज से कैसे त्रिवेणी संगम स्थल तक पहुंच सकते हैं।
Mauni Amavasya पर Maha Kumbh 2025 मेला जाने की है तैयारी, तो नोट कर लें खास बात
मौनी अमावस्या पर पवित्र गंगा स्नान करने के लिए सर्वप्रथम आप अपने घर से प्रयागराज स्टेशन पहुंचे। फिर स्टेशन से ई-रिक्शा लेकर आगे बढ़ें। 30-40 रुपए लेकर ई-रिक्शा आपको उस स्थल पर छोडे़गा जहां से कुंभ मेला लगभग 3 किमी दूर है। यहां आस-पास के इलाकों में महंगे होटल मिलेंगे। संगम स्थल से कुछ किमी पहले सेक्टर 18 में नि:शुल्क विश्रामालय भी हैं। आप यहां पहुंचकर विश्राम कर सकते हैं। इसके अलावा मेला परिसर में ही Bangur धर्मशाला, राही त्रिवेणी दर्शन धर्मशाला है, जहां सस्ते में ठहरने के लिए जगह मिल सकती है। इसके बाद महाकुंभ 2025 मेला के प्रमुख स्थल संगम तक पहुंचने के लिए भक्तों को पीपा पुल करते हुए लगभग 6-7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा।
इस प्रकार आप Maha Kumbh 2025 मेला के प्रमुख स्थल ‘त्रिवेणी संगम’ पहुंचकर गंगा स्नान कर सकते हैं। यहां यूपी सरकार द्वारा तैरते मंच पर बनाए गए हैं जहां चेंजिंग एरिया में आप कपड़े बदल सकते हैं। गौरतलब है कि भक्तों की सुरक्षा के लिए SDRF की टीम गंगा तट पर तैनात है। Maha Kumbh 2025 मेला में नाविक संगम तट पर भक्तों से नाव की सवारी के लिए 300 रुपए (प्रति व्यक्ति) ले रहे हैं। यहां नाव की सवारी की जा सकती है।
महाकुंभ 2025 मेला में वाहन पार्किंग और भोजन की सुविधा
ध्यान देने योग्य बात है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में कई नि:शुल्क भंडारों का संचालन हो रहा है। विभिन्न अखाड़ों द्वारा भक्तों के लिए भोजन उपलब्ध कराने की सुविधा है। ऐसे में यदि आप चाहें तो भंडारे में पहुंचकर नि:शुल्क भोजन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त श्रद्धालु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट का उपयोग कर वाहनों की पार्किंग के लिए जगह ढूंढ़ सकते हैं। Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र में कई पार्किंग स्थ बनाए गए हैं। AI चैटबॉट पर जाकर इससे जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती है। चैटबॉट पर महाकुंभ का पूरा मैप दिखेगा जहां से विस्तृत जानकारी लेकर आप महाकुंभ यात्रा को संपन्न कर सकते हैं।