Maha Kumbh 2025: महाकुंभ आयोजन देश-दुनिया को एकसूत्रीय धागों में पिरोने का काम कर रहा है। महाकुंभ 2025 की चर्चा आज भारत के अलावा दुनिया के विभिन्न देशों में भी हो रही है। पाकिस्तान के बाद अब Middle East से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसी ही एक महिला Sally El Azab भी संगम नगरी पहुंची हैं। UAE की रहने वाली सैली एल अजब का कहना है कि “वो Maha Kumbh 2025 में सरकार के इंतजाम की मुरीद हो गई हैं। सब कुछ इतना सुव्यवस्थित है कि महाकुंभ की भव्यता को चार-चांद लग रहा है।”
Maha Kumbh 2025 की भव्यता देख ‘योगी सरकार’ की मुरीद हुईं Sally El Azab!
UAE की रहने वाली सैली एल अजब भी अपने कुछ सहयोगियों के साथ प्रयागराज की पावन धरा पर पहुंची हैं। महाकुंभ 2025 का साक्षी बनने के बाद सैली एल अजब का कहना है कि “मैं मिडिल ईस्ट से भारत आई हूं। महाकुंभ का आयोजन अद्भुत है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। यहां, सब कुछ बेहद अच्छी तरह से व्यवस्थित है। पुलिस सुरक्षा के साथ सरकार ने हर तरह के इंतजाम को बहुत अच्छे से व्यवस्थित किया है।” सैली एल अजब के अलावा Middle East के 10 अन्य देशों से भी दर्जनों की संख्या में अन्य श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं। सभी यूपी सरकार के इंतजाम और महाकुंभ की भव्यता की सराहना कर रहे हैं।
दुनिया में बज रहा महाकुंभ 2025 का आयोजन
मिडिल ईस्ट के अलावा दुनिया के अन्य तमाम देशों में Maha Kumbh 2025 आयोजन की चर्चा जोरों पर है। विदेशी समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में महाकुंभ कवरेज से जुड़ी एक रिपोर्ट छपी है। इसमें प्रयागराज की भव्यता, AI का उपयोग और सुरक्षा इंतजाम पर फोकस करते हुए रिपोर्ट लिखा गया है। Reuters के अलावा बीबीसी ने महाकुंभ 2025 दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में से एक बताया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट में लिखा गया है कि “महाकुंभ की भव्यता को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। राख से लिपटे नग्न जटाधारी हिंदू नागा साधु प्रयागराज की भव्यता को बढ़ा रहे हैं। अमेरिकी मीडिया संस्थान CNN, अलजज़ीरा न्यूज़ एजेंसी और जर्मन मीडिया संस्थान डॉयचे वेले (DW) ने भी Maha Kumbh 2025 की भव्यता की सराहना की है।