Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या से पहले ही महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके है। वहीं काफी लोग ऐसे भी है, जिन्हें ट्रेन टिकट नहीं मिल रहा है, ऐसे श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने कई राज्यों से आज यानि 28 जनवरी 2025 से स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ताकि आसानी से यात्री प्रयागराज पहुंच सकें। चलिए आपको बताते है उन स्पेशल ट्रेनों के बारे में और इसमें कैसे टिकट बुक किया जा सकता है।
Maha Kumbh 2025 के लिए इन राज्यों से चलाई गई कई स्पेशल ट्रेनें
Maha Kumbh 2025 में भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा कई राज्यों से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया। चलिए आपको बताते है इन ट्रेनों के बारे में,
- ट्रेन नंबर – 01804 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- प्रयागरजार रिंग रेल स्पेशल ट्रेन जो वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से रात 8:10 मिनट पर चलेगी और दूसरे दिन सुबह 7:40 मिनट पर पहुंचने का अनुमान है।
- ट्रेन नंबर- 09016, मानिकपुर- कटनी स्पेशल ट्रेन जो मनिकपुर से दोपहर 12:45 से चलेगी।
- ट्रेन नंबर- 05313, झूंसी- कासगंज मेल स्पेशल ट्रेन जो झूंसी से रात 7.45 मिनट पर झूंसी से चलेगी।
- ट्रेन नंबर- 05193, गोरखपुर-झूंसी मेला स्पेशल ट्रेन जो झूंसी से रात 11.30 मिनटपर गोरखपुर से चलेगी और अगले दिन 6.48 मिनट पर गयानपुर रोड पहुंचेगी। जहां से महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र में आसानी से पहुंच सकते है। गौरतलब है कि यात्री आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे।
मौनी अमावस्या को लेकर क्या है प्रशासन की खास तैयारियां
गौरतलब है कि Maha Kumbh 2025 के दूसरे अमृत स्नान यानि मौनी अमावस्या पर करोड़ों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। गौरतलब है कि स्नान से पहले ही महाकुंभ क्षेत्र में अभी से ही जन सैलाब उमड़ पड़ा है। कई वीडियो सामने आ रही है, जिसमे लोगों के चलने तक के लिए जगह नहीं है। वहीं राज्य सरकार द्वारा मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। हालांकि प्रशासन द्वारा भी पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। साथ ही कई किलोमीटर दूर से ही गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही बड़ी संख्य में पुलिस बलों की तैनाती समेत अन्य सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।