Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 के कई टेंटों में आग लग गई, जिसके बाद आग तेजी से बढ़ने लगी। आस पास मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। इसी बीच इसका एक वीडियो भा सामने आया है, जिसमे कई दूर तक धुएं का गुब्बार देखा जा सकता है। हालांकि दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है, और आग बुझाने में लगी हुई है। वहीं पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से आग पर जल्द काबू पा लिया गया, और किसी जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
Maha Kumbh 2025 में लगी आग पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने दी जानकारी
महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र के सेक्टर – 19 में लगी आग पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री Ak Sharma ने कहा कि “मैंने अधिकारियों और गीता प्रेस के जिम्मेदार लोगों से भी मुलाकात की है। मुझे जानकारी मिली है कि 3 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए और इससे आग फैल गई।
आग 20 मिनट के भीतर नियंत्रण कर लिया गया। शिविर में लगभग 100 लोग थे लेकिन मां गंगा के आशीर्वाद से कोई हताहत नहीं हुआ”।
आग पर क्या बोले ADG Bhanu Bhaskar
एडीजी भानु भास्कर ने Maha Kumbh 2025 को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, “आग बुझा दी गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी सुरक्षित हैं। इसका कारण सिलेंडर विस्फोट बताया जा रहा है, लेकिन इस संबंध में अभी और जांच की जानी बाकी है। हमें सिलेंडर फटने की सूचना मिली. लोगों को बाहर निकाला गया और आग बुझाई गई।
किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हमें बताया गया है कि 2 सिलेंडर फटे हैं, लेकिन जांच की जा रही है”। सबसे अच्छी बात यह रही है कि इस घटना में किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। वही पीएम मोदी ने इस हादसे की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ से प्राप्त की।