Home Viral खबर Maha Kumbh 2025 Viral Video: मोक्ष पाने Brazil से Prayagraj पहुंचा अंग्रेज...

Maha Kumbh 2025 Viral Video: मोक्ष पाने Brazil से Prayagraj पहुंचा अंग्रेज श्रद्धालु, भारत को ‘विश्व का आध्यात्मिक ह्रदय’ बताकर कहा ‘जय श्री राम’

Maha Kumbh 2025 Viral Video: महाकुंभ के आगाज के साथ सोशल मीडिया पर अलग-अलग झलक चर्चा में है और ऐसे में ब्राजील से आए एक विदेशी भक्त ने कहा कि वह भारत मोक्ष की तलाश में आया है। आइए जानते हैं क्यों यह वीडियो है चर्चा में।

Maha Kumbh 2025 Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x ANI

Maha Kumbh 2025 Viral Video: महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ हर हर महादेव और जय श्री राम की आवाज हर तरफ गूंज उठी है। महाकुंभ 2025 किसी जश्न से कम नहीं है और भारत में विदेश से भी श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है। ऐसे में ब्राजील से पहुंचे एक भक्त ने यहां तक का दिया कि वह मोक्ष के लिए यहां आया है। सोशल मीडिया पर Brazil से आया यह विदेशी शख्स चर्चा में है। सोशल मीडिया पर ब्राजील से प्रयागराज आए इस विदेशी वक्त का महाकुंभ 2025 वायरल वीडियो सुर्खियों में है जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहा है कि मैं मोक्ष की तलाश में हूं और मैं योग का अभ्यास करता हूं।

Maha Kumbh 2025 Viral Video में क्या कहा Brazil के भक्त ने

महाकुंभ 2025 वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें ब्राजील से आए इस भक्त का कहना है कि “मैं कुंभ मेला के लिए यहां आया मैं योग का प्रैक्टिस करता हूं और मोक्ष की तलाश में हूं। मुझे काफी अच्छा लगा भारत विश्व का आध्यात्मिक हृदय है। मैं काफी खुश हूं। मैं पहली बार भारत आया हूं। मैं पहले वाराणसी गया और उसके बाद प्रयागराज आया।” विदेशी शख्स ठंड में कुंभ स्नान के बारे में भी बात करते हुए दिखा और इस दौरान उसने कहा पानी ठंडा है लेकिन दिल गर्मी से भरा है।

Maha Kumbh 2025 Viral Video देख हर भारतीय भक्त हो रहे बाग बाग

महाकुंभ 2025 वायरल वीडियो में Brazil शख्स की इस आस्था को देखने के बाद निश्चित तौर पर हर एक भक्त का दिल बाग-बाग हो उठा है। यह भारतीय संस्कृति की ही तारीफ है कि विदेश से भी यहां लोग मोक्ष की तलाश में पहुंचते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि प्रयागराज दुनिया का सबसे बेहतरीन स्थान है जहां 15000 साल से भी ज्यादा पुरानी संस्कृति देखी जा सकती है। वहीं महाकुंभ के दौरान यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिलता है। इस बार पहला शाही स्नान 14 जनवरी को है तो 26 फरवरी तक महाकुंभ चलने वाला है। Maha Kumbh Video को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

महाकुंभ 2025 फिलहाल श्रद्धालुओं के बीच काफी चर्चा में है। वहीं कहा जा रहा है कि इस बार पहले दिन एक करोड़ से ज्यादा भक्ति गंगा में डुबकी लगाने वाले हैं। सोशल मीडिया पर फिलहाल अलग-अलग झलकीय चर्चा में है।

Exit mobile version