Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज में संगम घाट पर भगदड़ के बाद सियासि गलियारों में हलचल बढ़ गई है। कई राजनेता अपने हिस्से का पक्ष रखते हुए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। वहीं कई ऐसे भी हैं जो इशारों-इशारों में ही यूपी सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में Congress चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ‘गंगा स्नान’ के बाद अब महाकुंभ स्टैम्पेड को लेकर सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस चीफ का कहना है कि “आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए ज़िम्मेदार है।” मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद Rahul Gandhi की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। Maha Kumbh Stampede पर छिड़ी चर्चा के बीच अखिलेश यादव ने भी यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं।
Maha Kumbh Stampede पर ये क्या बोल गए Congress चीफ?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ स्टैम्पेड को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है। श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं। आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए ज़िम्मेदार है।”
कांग्रेस चीफ ने Maha Kumbh Stampede को लेकर ये भी कहा है कि “हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है। अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं, तो केंद्र और राज्य सरकारों को अब चेत जाना चाहिए। उन्हें व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएँ न हों। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए। यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं। कांग्रेस के हमारे कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर संभव मदद करें। हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है।” मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा गंगा स्नान के बाद अब बदइंतजामी का जिक्र कर की गई टिप्पणी के बाद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
महाकुंभ स्टैम्पेड पर Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav की प्रतिक्रिया
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने Maha Kumbh Stampede पर प्रतिक्रिया देते हुए संवेदना व्यक्त की है। उनका कहना है कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए।कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें।”
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि “महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। विश्वस्तरीय व्यवस्था करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे। उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।”