Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज पहुंचे भक्तों के लिए आज का दिन बड़ा भारी है। दरअसल, आज ही तड़के सुबह भगदड़ की स्थिति होने से कई भक्तों के हताहत होने की खबर है। महाकुंभ स्टैम्पेड के दौरान कई भक्त परेशान होते नजर आए, तो कई ऐसे भी थे जिन्होंने कठिन परिस्थिति में आपा संभाले रखा। ऐसी ही एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जो भगदड़ के कारण बेहोश पड़े व्यक्ति को CPR देती नजर आ रही है। इसके अलावा कई ऐसे जिंदादिल पुलिसकर्मी व स्थीनीय लोग भी हैं, जो अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की जिंदगियां बचाते नजर आए। Maha Kumbh Stampede के बीच से आई तस्वीरों और वीडियो ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। तस्वीरों में लोगों का जज्बा देख यूजर्स उन्हें सलाम कर रहे हैं।
Maha Kumbh Stampede के दौरान CPR देती नजर आई महिला
अभिनव पांडे नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक तस्वीर सांझा की है। तस्वीर में एक महिला अपने परिजन को CPR देती नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि महिला के परिजन महाकुंभ स्टैम्पेड की चपेट में आने से बेहोश हो गए थे। महिला के जज्बा को देख सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। यूजर्स भर-भरकर CPR देने वाली महिला की सराहना कर रहे हैं।
महाकुंभ स्टैम्पेड पुलिस ने जान पर खेलकर बचाई कई जिंदगियां
यूपी पुलिस के जवान जो अभी प्रयागराज में ड्यूटी कर रहे हैं, वे अग्निपरीक्षा की दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ आयोजन के दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। इसी कड़ी में आज मौनी अमावस्या पर Maha Kumbh Stampede में पुलिसकर्मियों का जज्बा नजर आया। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर लोगों की जिंदगियां बचाने का काम किया। इससे जुड़ा Video परिमल नाथवानी नामक एक्स हैंडल यूजर ने जारी किया है।
महाकुंभ भगदड़ की चपेट में आए घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे लोग
धार्मिक समागम महाकुंभ की आयोजन स्थली प्रयागराज में स्थानीय लोगों का धैर्य व उनका जज्बा नजर आया। प्रयागराज के सेक्टर-24, अरैल में स्थित अस्पताल में स्थानीय लोग घायलों को अंदर ले जाते नजर आए। Maha Kumbh Stampede के बाद अफरा-तफरी की स्थिति में भी लोगों ने धैर्य से काम लिया। यही वजह है कि बड़ी अनहोनी को टाला जा सका है। शासन-प्रशासन, चिकित्सा कर्मी, स्थानीय लोग व भक्तों की तत्परता से ही स्थिति पर नियंत्रण पाकर शाही स्नान की शुरुआत की जा सकी है।