Sunday, January 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025: PM Modi के महाकुंभ दौरे से पहले प्रयागराज पहुंचे CM...

Mahakumbh 2025: PM Modi के महाकुंभ दौरे से पहले प्रयागराज पहुंचे CM Yogi Adityanath, सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य चीजों का लिया जायजा; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025 में साधु के वेश में दरिंदा! चंगुल में फंसी मासूम बच्ची की आपबीती सुन दिल पसीज जाएगा

Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में धार्मिक समागम का हिस्सा बनने करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। आस्था से सराबोर इस जनसैलाब में कुछ अराजक तत्व भी सामने आए हैं जिनकी कोशिश सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की रही है।

Mahakumbh 2025: 12 साल बाद यूपी के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर है। गौरतलब है कि योगी सरकार इस महाकुंभ को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। Mahakumbh 2025 के दौरान भक्तों को सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी। गौरतलब है कि इस महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से करीब 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। वहीं पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज की पावन धरती पर पहुंचने वाले है, जहां वह कार्यों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री के आने से पहले ही आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की, और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

CM Yogi Adityanath ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

आपको बताते चले कि करीब 2 बजे सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। जिसके बाद वह सीधा सर्किट हाउस गए। पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने अलोपीबाग फ्लाईओवर, सड़क का निरीक्षण किया।

इसके अलावा उन्होंने Mahakumbh 2025 में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और उसकी समीक्षा की, इसके अलावा अधिकारियों को 13 दिसंबर से पहले प्रयागराज को पूर्ण रूप से सजाने और सुंदर बनाने की भी हिदायत दी गई है।

Mahakumbh 2025 को देखते हुए 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे PM Modi

गौरतलब है कि Mahakumbh 2025 के शुरू होने में महज कुछ दिनों का ही समय बच गया है। जिसे देखते हुए 13 दिसंबर को PM Modi तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। इसके अलावा वह कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी निषादराज पार्क, भगवान राम और निषादराज की गले मिलते प्रतिमा एवं घाट का लोकार्पण भी यहीं से करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान गंगाघाट पर पीएम मोदी स्नान और पूजा अर्चना भी कर सकते है।

Mahakumbh 2025 में 40 करोड़ से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद

12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में पूरे देश विदेश से करीब 40 करोड़ भक्तों के आने की उम्मीद है। इसके अलावा Mahakumbh 2025 की शुरूआत 13 जनवरी 2025 से होगी। वहीं यहां नहाने, खाने, रहने समेत सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। घाट के पास 5 स्टार लग्जरी टेंट हाउस की भी व्यवस्था कराई गई है, ताकि दूर दराज से आने वाले लोग यहां रहकर 5 स्टार होटल जैसा मजा ले सकें।

Latest stories