Tuesday, January 14, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025: देसी टार्जन का 1 करोड़ का खुला चैलेंज, 'तुम्हारी मां...

Mahakumbh 2025: देसी टार्जन का 1 करोड़ का खुला चैलेंज, ‘तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है तो हरा दो

Date:

Related stories

महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ Dhirendra Krishna Shastri ने फूंका ‘हिंदू राष्ट्र’ का बिगुल! जगन्नाथ पुरी से भरी हुंकार

Dhirendra Krishna Shastri: लाखों की संख्या में अनुयायियों को अपने विचारों से प्रभावित कर चुके धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आज बड़ा ऐलान किया है।

Maha Kumbh 2025: उपद्रवियों की खैर नहीं! ‘शाही स्नान’ से पहले SSP की दो टूक; आस्था का ‘जनसैलाब’ देख अलर्ट मोड पर पुलिस

Maha Kumbh 2025: अंतत: लंबे इंतजार के बाद आज विश्व के सबसे भव्य व दिव्य धार्मिक समागम महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। प्रयागराज की पावन धरा पर शुरू हो चुके महाकुंभ 2025 में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला है।

Mahakumbh 2025: देशी टार्जन नाम से प्रसिद्ध हरियाणा संजय सिंह की महाकुंभ में एंट्री हो गई है। आस्था का प्रतीक महाकुंभ 2025 की शुरूआत में महज कुछ ही घंटों का समय बच गया है। इसी बीच महांकुभ में देसी टार्जन उन्हें हराने पर 1 करोड़ रूपये का खुला चैलेंज दे रहे है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मालूम हो कि देसी टार्जन ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए है।

Mahakumbh 2025 में आए देशी टार्जन ने 1 करोड़ रूपये का दिया खुला चैलेंज

दरअसल इस वीडियो को Principle Of News नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, महाकुंभ 2025 में आए देशी टार्जन लोगों को 1 करोड़ रूपये का खुला चैलेंज देते हुए नजर आ रहे है। जो अब जमकर वायरल हो रहा है, रिपोर्टर से बात कहते हुए देशी टार्जन उर्फ संजय सिंह कह रहे है कि

“अंडा मास पाउडर डिब्बा में कौन कहता है ताकत है ये हाथ खड़ा कर रहा हूं, मैं जितने भी लोग यहां पर खड़े हैं इनके मन में संदेह होगा कि गौ माता का गोमूत्र पीता है यह अंध भक्त है चलो मैंने मान लिया की मैं अंध भक्त हूं, तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है तो हरा के दिखा दो मुझे ये ताकत केवल सनातन में हो सकती है”।

गोमूत्र पीता है देशी टार्जन

MahaKumbh 2025 में आए हरियाणा के देशी टार्जन वीडियो में 1 करोड़ रूपये का खुला चैलेंज देते हुए नजर आ रहा है। वह कहते हुए नजर आ रहा है कि अगर कोई मुझे हरा देते है तो उसे 1 करोड़ा रूपये दूंगा। मैं प्रतिदिन गोमूत्र पीता हूं और गौ माता के गोबर से स्नान करता हूं गौ माता गोबर ना मिले मिट्टी से स्नान करता हूं क्योंकि मरने के बाद यही चीज हमें नसीब होगी”।

महाकुंभ में 2 लाख 51 हजार सपाटे लगाने का टार्गेट

बता दें कि देशी टार्जन प्रतिदिन 5 हजार सपाटे लगाता है। वहीं MahaKumbh 2025 में उन्होंने 2 लाख 51 हजार सपाटे लगाने का टार्गेट रखा है, जिसके बाद वह बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे। साथ ही 1 करोड़ का चैलेंज भी रखा है कि अगर कोई उन्हें सपाटे में हरा देता है तो उसे 1 करोड़ रूपये मिलेंगे। बता दें कि देशी टार्जन मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है और 10 से भी अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।

Latest stories