Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Mathura News: सीएम योगी के राज में चमकेगी कान्हा नगरी, द्वापर युग...

Mathura News: सीएम योगी के राज में चमकेगी कान्हा नगरी, द्वापर युग का आनंद ले सकेंगे भक्त

Mathura News: भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में बहुत जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है। यहां के विकास का रोडमैप खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बना रहे हैं। साल 2030 तक मथुरा में भक्तों के लिए बहुत सारे बदलाव किए जाएंगे।

Mathura News
Mathura News: Picture Credit: Google

Mathura News: भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में बहुत जल्द द्वापर युग जैसा अनुभव भक्त कर सकेंगे। क्योंकि यहां साल 2030 तक मंदिरों की कायाकल्प की जाएगी। इसकी योजना खुद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तैयार की जा रही है। इस परियोजना में 30 करोड़ से ज्यादा का खर्चा आ रहा है। मथुरा में मौजूद सभी मंदिरों का विकास किया जाएगा। इससे पर्यटन भी बढ़ेगा और भक्तों को भी हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी।

Mathura News: चमकेगी भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा

उत्तर प्रदेश की तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। उन्होंने मथुरा विजन 2030 का प्लान तैयार किया है। जिसके तहत भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि में मौजूद बड़े मंदिर जैसे बरसाना राधारानी का मंदिर, गोवर्धन, बांकेबिहारी मंदिर , वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर जैसे मंदिर सहित तमाम एतिहासिक धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा। खबरों की मानें तो इस बेहद महत्वपूर्ण योजना का खर्च लगभग 30,783 करोड़ रुपये के आस-पास है। इस बजट में 198 परियोजनाएं चलेंगी। जिससे पूरे यूपी के मथुरा जिले का विकास होगा।

मथुरा में क्या-क्या होंगे बड़े बदलाव?

बांकेबिहारी गलियारे को बड़ा बनाने के लिए 600 का बजट रखा गया है। इसके साथ ही यहां पर कान्हा के चाहने वालों के लिए तमाम सारी सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा। मथुरा में हवाई पैड, पार्किंग, फूड, जलाशय विकास, यमुना का विकास, लैंप पोस्ट, बैठने की व्यवस्था, फ्लाई ओवर, गुरुकुल, पुरातात्विक संरक्षण, पानी, लाइट की व्यवस्था, क्रूज और नौका का विकास, टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर रिवर फ्रेंट, परिक्रमा मार्ग का विकास, रेलवे स्टेशन, फोरलेन पुल आदि का विकास किया जाएगा। आने वाले 6 सालों में मथुरा की स्थिति बदलने वाली है। भगवान कृष्ण की नगरी को पूर्ण रुप से विकसित करने के लिए तमाम सारे कार्य किए जाएंगे।

Exit mobile version