Saturday, February 8, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP Assembly Election से पहले BJP के लिए अग्निपरीक्षा! Milkipur में उतरी...

UP Assembly Election से पहले BJP के लिए अग्निपरीक्षा! Milkipur में उतरी दिग्गजों की फौज, क्या करेंगे अखिलेश यादव?

Date:

Related stories

Delhi Election Result: सियासी उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी में AAP को झटका! यहां जाने हार के प्रमुख 5 कारण

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जहां 2015 और 2020 में पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार नतीजे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

Parvesh Verma की जीत से गदगद परिवार! क्या इशारों-इशारों में बेटी ने CM पद पर ठोंकी दावेदारी? बयान के मायने क्यों है खास?

Parvesh Verma: इशारों-इशारों में कही गई बातों का मतलब बेहद खास होता है। दिल्ली में चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद उन्हीं बीतों की चर्चा है। दरअसल, प्रवेश वर्मा की जीत के बाद उनका पूरा परिवार खुशी से गदगद है।

दूर तलक गूंजेगी Milkipur Bypoll Result की आवाज! 2027 के लिए BJP ने लिखी पटकथा, विपक्ष के लिए क्या है खास संदेश? पढ़ें

Milkipur Bypoll Result: नज्म़ पर जोर देते हुए इस खबर की शुरुआत करते हैं। अमरोहवी साहब की मशहूर नज्म़ 'बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी' के सियासी मायने भी क्या खूब हैं।

Milkipur By-Election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा, सियासत का नया अखाड़ा बन चुका है। मिल्कीपुर में BJP, SP ने दिग्गजों की फौज उतार दी है। मिल्कीपुर बाइ-इलेक्शन बीजेपी के लिए साख का विषय है। पार्टी इसे यूपी विधानसभा चुनाव 2027 से पहले अग्निपरीक्षा के रूप में देख रही है। यही वजह है कि BJP के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ RSS, VHP के कार्यकर्ता भी मिल्कीपुर में डेरा डाले हुए हैं। सवाल ये है कि Milkipur By-Election जीतने के लिए साम-दाम, दंड-भेद लगा रही BJP से अखिलेश यादव कैसे निपटेंगे? Akhilesh Yadav कैसे मिल्कीपुर में विजय पताका फहराएंगे? आइए हम आपको इस पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Milkipur By-Election के लिए BJP ने उतारी दिग्गजों की फौज!

यूपी की सत्तारुढ़ दल बीजेपी ने मिल्कीपुर बाइ-इलेक्शन के लिए दिग्गजों की फौज मैदान में उतार दी है। पार्टी की ओर से सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य के अलावा अन्य कई मंत्री व लगभग 40 विधायक प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। सीएम योगी ने भी आज मिल्कीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार चन्द्रभानु पासवान के लिए समर्थन जुटाया।

सीएम योगी ने कहा कि “डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी- जो संपत्ति के मोहपाश में उलझा रहता है, वह सच्चा समाजवादी नहीं होता। आज केवल संपत्ति में उलझे हुए हैं, खाली भूखंडों पर उनके झंडे फहराए गए। उनका झंडा अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए था। आज जब दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तो समाजवादी पार्टी हर दिन महाकुंभ के बारे में गलत सूचना फैलाती है।”

अयोध्या में Milkipur By-Election के लिए जारी प्रचार के बीच सीएम योगी ने कहा कि “जब पूरा देश और दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की तारीफ कर रही थी, तब अखिलेश यादव हर दिन महाकुंभ की आलोचना कर रहे हैं। यह वही समाजवादी पार्टी है जिसके हाथ कार सेवकों के खून से रंगे हैं। समाजवादी पार्टी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, अयोध्या राम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर का विरोध करती है। समाजवादी पार्टी सिर्फ तब आंसू बहाती है जब किसी माफिया के मरने पर मर्सिया पढ़ा जाता है।”

मिल्कीपुर बाइ-इलेक्शन के लिए कितनी तैयार सपा?

वर्ष 2022 में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट जीतकर विजय परचम फहरा चुकी सपा, उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। सपा ने मिल्कीपुर के पूर्व विधायक व फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा ने Milkipur By-Election के लिए समीकरण साधते हुए कदम आगे बढ़ाया है। सपा की ओर से Akhilesh Yadav, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, मोहम्मद आजम खान, प्रिया सरोज, शिवपाल यादव, लालजी वर्मा, माता प्रसाद पांडे समेत 40 नेताओं का नाम शामिल है। ऐसे में ये स्पष्ट है कि सपा, मिल्कीपुर में बीजेपी के लिए मैदान खाली नहीं छोड़ रही है। पार्टी कड़ी टक्कर देते हुए 2022 की तरह एक बार फिर विजय पताका लहराने को आतुर है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories