Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Monsoon Alert 10 July 2025: UP, Jharkhand में भारी बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात...

Monsoon Alert 10 July 2025: UP, Jharkhand में भारी बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात की चेतावनी, तो Bihar में आसमानी आफत ने बढ़ाई ग्रामीणों की टेंशन; जानें वेदर रिपोर्ट

Monsoon Alert 10 July 2025: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक मौसम का भयंकर रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। कुदरत ने कई जिंदगियां छीन ली है।

Monsoon Alert 10 July 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Monsoon Alert 10 July 2025: बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक और उड़ीसा से लेकर उत्तर प्रदेश तक, मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक मौसम का भयंकर रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, पहाड़ों पर तो लगातार लोग अपना जान गवां रहे है, वहीं गांव के गांव पानी में बह गए, स्थानीय निवासी जरूरी संसाधनों के लिए प्रशासन पर निर्भर है, क्योंकि सड़क टूट गई है, रास्ता खत्म हो चुका है। वहीं अगर यूपी, बिहार, झारखंड की बात करें तो मौसम ने विभाग ने कल के लिए भारी बारिश, वज्रपात, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है, जिसने ग्रामीणों की टेंशन बढ़ा दी है, इसी बीच आईएमडी Monsoon Alert 10 July 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

UP, Jharkhand में भारी बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। आलम यह है कि कल के Monsoon Alert 10 July 2025 के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। अगल यूपी में कल की बात करें तो विभाग ने कानपुर, देवरिया, गोरखपुर, कुसीनगर, बलिया, बनारस समेत कई जगहों पर भारी बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है। घाटों पर पानी भर गया, गंगा, यमुना नदी उफान पर है।

वहीं अगर झाऱखंड की बात करें तो वहां भी विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा भारत मौसम विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगामी 24 घंटो में जिले में भीषण / लगातार भारी वर्षा की संभावना जतायी गई है। जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए 10 जुलाई को कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है।

Bihar में आसमानी आफत ने बढ़ाई ग्रामीणों की टेंशन – Monsoon Alert 10 July 2025

बिहार समेत देश के कई राज्यों में मानसून आने के बाद से ही हाहाकार मचा हुआ है, हाालंकि अभी भी बिहार में उम्मीद से कम बारिश दर्ज की है, जिसने किसानो की चिंता बढ़ा दी है। वहीं अब आईएमडी ने बिहार के कई जिलो में आंधी, बारिश, बिजली गिरने और तेज तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है, विभाग ने कल के लिए समस्तीपुर, दरभंगा, जमुई, नवादा, सारण, पटना समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा अगले 4-5 दिनों के दौरान देश में भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही जुलाई को दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (≥21 सेमी) होने की संभावना है।

Exit mobile version