बुधवार, नवम्बर 12, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida Apartment Quality: ₹1.5 करोड़ के फ्लैट की क्वालिटी देख भड़का व्यक्ति,...

Noida Apartment Quality: ₹1.5 करोड़ के फ्लैट की क्वालिटी देख भड़का व्यक्ति, पेंसिल से दीवार में हो रहा छेद; सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Date:

Related stories

Noida Apartment Quality: अपनी बात रखने का सबसे अच्छा तरीका अब सोशल मीडिया बन चुका है। एक बार में ही लाखों लोगों तक अपनी बात पहुंच जाती है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति पेंसिल से फ्लैट के दीवार में छेद कर देता है। वहीं पेंसिल जिससे बच्चे लिखते है। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की बहस छीड़ गई है कि क्या 1.5 करोड़ रूपये का फ्लैट में इतनी घटिया क्वालिटी कैसे मिल सकता है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Noida Apartment Quality देख भड़क उठा फ्लैट मालिक

दरअसल इस वीडियो को News Algebra के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। जिसमे फ्लैट का मालिक कहता है कि “मैने पेंसिल रखकर दीवार में हथोड़ा मारा तो दीवार में छेद हो गया है। इन्होंने ऐसी टेक्नोलॉजी से इन्होंने घर बनाया है कि आपको ड्रील मशीन की जरूरत ही नहीं है, आप दीवार में पेंसिल से छेद कर सकते है। यह लड़की की पेंसिल है”। इसके बाद व्यक्ति ने बकायादा दीवार में छेद करके दिखाया। वहीं अब सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या 1.5 करोड़ रूपये के फ्लैट में भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। वीडियो जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की बहस छीड़ गई है। लोग पूछ रहे है कि कौन से डीलर का यह फ्लैट है।

सोशल मीडिया छिड़ी नई बहस

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की बहस छिड़ गई है। एक यूजर ने लिखा कि

“भाई हमारे घर की तो दीवारों में किल टेढ़ी हो जाती है बिना ड्रिल के, कौन सा बिल्डर का फ्लैट ले लिया”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“यह निर्माण की गुणवत्ता जाँचने के लिए एक नए तरह का परीक्षण होगा। लेकिन हालात वाकई दुखद हैं। विलासिता हमेशा सुरक्षित होनी चाहिए”। एक और यूजर ने लिखा कि

“जब आपका “लक्ज़री” फ्लैट वास्तव में चाक और सपनों से बना हो”।

Latest stories