Noida International Airport: देश के सबसे खूबसूरत और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के लेकर सुगबुगाहट तेज हो गया है। हालांकि कई महीनों से इसके संचालन की तारीख लगातार बढ़ती जा रही थी। जिसने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी थी। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोए़डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल यूपी विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने इसकी जानकारी दी है। मालूम हो कि इस एयरपोर्ट के शुरू से दिल्ली एयरपोर्ट का दवाब तो कम होगा कि साथ ही बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।
इस महीने से शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहम जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि “आज उत्तर प्रदेश में 16 एयरपोर्ट संचालित हैं, जिनमें से चार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं।
पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जो भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, वह जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में अगले महीने संचालित होने जा रहा है। यही है उत्तर प्रदेश की गति”। उन्होंने आगे कहा कि “यूपी ने पिछले साढ़े आठ-नौ वर्षों के भीतर जो प्रयास किए हैं, उनके परिणामस्वरूप आज देश की अर्थव्यवस्था में यूपी 9.5 से 10 प्रतिशत के अपने शेयर के साथ तेजी से आगे बढ़ा है।
आज यूपी ने देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था के रूप में अपने आप को स्थापित किया है। हमने जो अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया है, वह ₹24,496.98 करोड़ का है। इसमें उन मदों के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है, जिनके लिए रूटीन बजट में व्यवस्था नहीं थी। एक्सप्रेसवे, ऊर्जा, स्वास्थ्य, निवेश, नगरीय सुविधाएं, तकनीकी शिक्षा और महिला सशक्तीकरण सहित अन्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह बजट प्रस्तुत किया गया है”।
