Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida International Airport: कर लीजिए तैयारी, सामने आई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों...

Noida International Airport: कर लीजिए तैयारी, सामने आई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के संचालन की तारीख, जानें लेटेस्ट अपडेट

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के संचालन की तारीख सामने आ गई है। Jewar Airport की लेटेस्ट जानकारी आपको खुश कर सकती है।

Noida International Airport
Photo Credit: Google, Noida International Airport

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा के जेवर जिले में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की काफी लंबे समय से राह ताकी जा रही है। कई बार Jewar Airport की खुलने की डेडलाइन मिस हो चुकी है। मगर यूपी के लोग लगातार इंटरनेट पर खोज रहे हैं कि आखिर जेवर एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन कब से शुरू होगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इस संबंध में एक बड़ी जानकारी सामने आ गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में जो जानकारी बाहर आई है, उसे जानकर आपको बेहद खुशी हो सकती है।

Noida International Airport Opening Date

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओपनिंग डेट सितंबर 2025 होने की संभावना है। जी हां, सितंबर से घरेलू उड़ानों का संचालन स्टार्ट होने की संभावना है। वहीं, नवंबर मिड से Jewar Airport पर इंटरनेशनल विमानों का संचालन होने की उम्मीद है। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट पर कार्गों फ्लाइट्स को सितंबर से शुरू करने की योजना है।

Noida International Airport का काम कब तक होगा पूरा?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगभग काम पूरा कर लिया गया है। ऐसे में बाकी बचा हुआ कार्य अगले 2 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 31 अगस्त 2025 तक Jewar Airport पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसके बाद सितंबर से जेवर एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक और कार्गों उड़ानों को शुरू कर दिया जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कहां अटकी है बात?

जानकारी के मुताबिक, Noida International Airport पर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन की टीम कई बार सुरक्षा मुआएना कर चुकी है। मगर इसके बाद भी डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशालय ने Jewar Airport को एयरोड्राेम लाइसेंस नहीं दिया है। दूसरी तरफ, जेवर एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्य सचिव के निरीक्षण के बाद काम में तेजी आई है। मगर अभी भी एयरपोर्ट रनवे और एटीसी टावर का कुछ कार्य बाकी है। फिलहाल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कब से खुलेगा, इस संबंध में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है।

Exit mobile version