Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida International Airport के पास हाउसिंग प्लॉट्स के दाम में भारी उछाल,...

Noida International Airport के पास हाउसिंग प्लॉट्स के दाम में भारी उछाल, क्या यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्रोपर्टी खरीदने का सही मौका है? जानें डिटेल

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट खुलने से पहले हाउसिंग प्लॉट्स के दाम में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में क्या यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्रोपर्टी खरीदने का सही मौका है?

0
Noida International Airport
Photo Credit: Google

Noida International Airport: एक तरफ जहां यूपी के लोगों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने का इंतजार है। वहीं, दूसरी ओर, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी वाएईआईडीए ने एक बड़ी जानकारी साझा की है। वाएईआईडीए ने बताया कि Jewar Airport के पास ऑफिस एरिया के दाम में 110 फीसदी की भारी-भरकम बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के नजदीकी क्षेत्रों में हाउसिंग प्लॉट्स की कीमतों में भी 60 फीसदी का इजाफा किया गया है। वाएईआईडीए बोर्ड ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सभी एरिया के लिए इस फैसले को लिया है।

Noida International Airport के पास हाउसिंग प्लॉट्स के दाम आसमान पर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मई 2025 के आखिर से अपना संचालन शुरू कर सकता है। ऐसे में नोएडा, ग्रेटर नोएडा के ऑफिस एरिया और हाउसिंग प्लॉट्स के दाम तेजी से ऊपर की ओर जाने लगे हैं। वाएईआईडीए बोर्ड के फैसले के बाद अब Jewar Airport के पास लगने वाले नोएडा, ग्रेटर नोएडा के ऑफिस एरिया में किराया 25 हजार से बढ़कर 52 हजार से अधिक हो गया है।

जेवर एयरपोर्ट के पास हाउसिंग प्लॉट्स के दाम 25 हजार रुपये से बढ़कर 32 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं। खबरों की मानें, तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा के कमर्शियल एरिया के दाम में इतना अधिक उछाल बताता है कि इस क्षेत्र की कितनी ज्यादा मांग बनी हुई है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने के बाद और बढ़ेंगे प्रोपर्टी के दाम!

यूपी को अभी 5वें इंटरनेशनल एयरपोर्ट Noida International Airport के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। मगर इससे पहले नोएडा, ग्रेटर नोएडा के इंडस्ट्रियल एरिया में कैटेगरी के हिसाब से 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। छोटे इंडस्ट्रियल प्लॉट्स 4000sqm वाले एरिया का दाम 15 हजार रुपये sqm हो गया है। इसके साथ ही बड़े इंडस्ट्रियल प्लॉट्स की कीमत में भी भारी-भरकम इजाफा देखा जा रहा है।

Jewar Airport के पास हाउसिंग प्लॉट्स या फिर इंडस्ट्रियल प्लॉट्स खरीदने को लेकर एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि आगे चलकर इनके दामों में और अधिक इजाफा संभव है। जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद इनकी कीमत आसमान छू सकती है। हालांकि. कई निवेशक नोएडा, ग्रेटर नोएडा के पास हाउसिंग प्लॉट्स खरीदकर उसमें निवेश कर रहे हैं, ताकि भविष्य में यहां से मोटी कमाई कर सके।

Exit mobile version