Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के उद्घाटन पर एक बार फिर ग्रहण लगने जा रहा है। बता दें कि हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में कहा था कि जनवरी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरूआत हो सकती है। हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि इसमे और देरी हो सकती है। यानि अब यात्रियों को और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सिक्योरिटी ऑडिट (Security Audit) में कुछ खामियां मिली है, जिससे इसका पहला चरण मार्च के बाद ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि लगातार हो रही देरी ने राज्य सरकार की चिता बढ़ा दी है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Noida international Airport पर फिर लगा ग्रहण
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही थी। दरअसल एयरपोर्ट के उद्घाटन में फिर देरी आने की उम्मीद है। यानि अभी एयरपोर्ट का दीदार होने में थोड़ा समय लग सकता है। मालूम हो कि यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इसके शुरू होने से दिल्ली एयरपोर्ट का दवाब कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी, दिल्ली औऱ एनसीआर के लिए यह एयपपोर्ट कई मायने में एक गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। माना जा रहा है इसके एय़रपोर्ट के शुरू होने से राज्य की अर्थव्यवस्था में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है।
नोए़डा इटरनेशनल एयरपोर्ट कैसे साबित होगा गेमचेंजर
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सबसे आधुनिक तरीकें से बनाया गया है। सुरक्षा से लेकर यात्रियों के लिए रहने चेक-इन समेत कई चीजों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह बनाया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर 4 स्तर की सुरक्षा रहेगी। ताकि परिंदा भी पर ना मार सके। 4 स्तर सुरक्षा में बाहरी सुरक्षा परिधि, टर्मिनल प्रवेश, प्रि-एंबार्केशन सुरक्षा और एयरसाइड सुरक्षा शामिल है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एयरक्राफ्ट की सुरक्षा कमांडो द्वारा की जाएगी। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इस एयरपोर्ट को काफी आधुनिक बनाया गया है।
