Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम बुलेट की रफ्तार से जारी है। यूपी वालों को अपने 5वें इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है। Jewar Airport पर आने वाले यात्रियों को कई खास सुविधाएं मिलने की संभावना है। जेवर एयरपोर्ट के खुलने के बाद दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रियों का भार कम होने की उम्मीद है। साथ ही यात्रियों के पास जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने का बढ़िया विकल्प होगा।
Noida International Airport पर मिल सकती हैं कई सुविधाएं
‘CNBC TV 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी एडवांस सुविधाएं मिल सकती हैं। Jewar Airport पर यात्रियों को देश के अन्य किसी भी एयरपोर्ट के मुकाबले शानजार कस्टमर सर्विस मिलेगी। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट पर लोगों को खास सुविधाएं देने के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के साथ मिलकर काम कर रही है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कितना काम हुआ?
‘CNBC TV 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Noida International Airport पर अभी तक 80 फीसदी काम पूरा हुआ है। ऐसे में Jewar Airport के निर्माण कार्य में अभी काफी टाइम लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट काम काम अगस्त 2025 तक पूरा होने की संभावना है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्या बोले YEIDA CEO?
‘CNBC TV 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी तेजी से निर्माण कार्य जारी है। YEIDA CEO के अनुसार, अगले महीने से यात्रियों को Jewar Airport से डोमेस्टिक उड़ानों का लाभ मिल सकता है। वहीं, जेवर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ानों के संचालन पर अभी विचार किया जा रहा है।
Noida International Airport से इन देशों के लिए मिलेगी सीधी उड़ान?
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अगस्त के आखिर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो सकती है। ऐसे में Jewar Airport पर लोगों को दुबई, ज्यूरिख और सिंगापुर जाने के लिए सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा मिलने की संभावना है। वहीं, जेवर एयरपोर्ट से लोगों को मुंबई, देहरादून, बेंगलुरु, हैदराबाद लखनऊ और हुबली की सीधी उड़ान मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, इस संबंध में कुछ भी आधिकारि जानकारी उपलब्ध नहीं है।