Sunday, May 18, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport से लिंक होगा NH-34, यूपी के इन जिलों की...

Noida International Airport से लिंक होगा NH-34, यूपी के इन जिलों की बदल सकती है तकदीर, रियल एस्टेट सेक्टर पकड़ेगा नई रफ्तार!

Date:

Related stories

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर जोरो-शोरो से तैयारियां की जा रही हैं। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह एयरपोर्ट शुरू किया जा सकता है। एयरपोर्ट शुरू होने की खबरों के बीच बताया जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आसान कनेक्टविटी देने के लिए एक और रास्ते को लिंक किया जाएगा। जी हां, एयरपोर्ट को NH-34 के साथ जोड़ने की योजना है। बताया जा रहा है कि इस कनेक्टिविटी के जरिए यूपी के लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा।

Noida International Airport से कनेक्ट होगा NH-34

बता दें कि NH-34 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कनेक्ट करने के लिए एक लिंक रोड का निर्माण किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि NH-34 उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से शुरू होकर मध्य प्रदेश के लखनादौन तक जाता है। ऐसे में एयरपोर्ट के साथ NH-34 कनेक्ट होने के बाद यूपी के कई जिलों को सीधा लाभ हो सकता है। इसमें दादरी, अलीगढ़ और बुलंदशहर जिलों का नाम आता है। इस नए रोड के बनने के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी के इन जिलों में विकास की नई लहर आ सकती है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लिंक होकर सुगम होगी इन जिलों की कनेक्टिविटी

Noida International Airport और NH-34 कनेक्ट होने से इन जिलों के रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी नजर आ सकती है। माना जा रहा है कि इन जिलों में जमीन के दाम बहुत तेजी से आसमान की ओर जा सकते हैं। इसके साथ ही दादरी, अलीगढ़ और बुलंदशहर के स्थानीय कारोबारों में नई उन्नति देखने को मिल सकती है। उधर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ताजा अपडेट की बात करें, तो कई खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि जून महीने से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो सकता है। एयरपोर्ट प्राधिकरण यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी सेफ्टी पक्षों पर ध्यान दे रहा है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में एयरपोर्ट के शुरू होने को लेकर कोई बड़ा अपडेट सामने आ सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories