Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश क्या Noida International Airport खुलने की नई डेडलाइन नवंबर 2025 होगी? डोमेस्टिक...

क्या Noida International Airport खुलने की नई डेडलाइन नवंबर 2025 होगी? डोमेस्टिक फ्लाइट्स के संचालन पर आया नया अपडेट

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने की नई डेडलाइन नवंबर 2025 हो सकती है। वहीं, जेवर एयरपोर्ट से डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन इस महीने से स्टार्ट होने की संभावना जताई जा रही है।

Noida International Airport
Photo Credit: Google, Noida International Airport

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के विकास में अहम माने जाने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आखिर कब तक खुलेगा? इंटरनेट पर इस सवाल को लेकर बाढ़ आई हुई है। ऐसे में कई ताजा रिपोर्ट्स में Jewar Airport खुलने की तारीख का खुलासा हुआ है। जेवर एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन शुरू होने के बाद यूपी के साथ दिल्ली-एनसीआर को भी बड़ी राहत मिलने की संभावना है। यही वजह है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Noida International Airport Opening Date

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई डेडलाइन नवंबर 2025 बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय विमानों का संचालन स्टार्ट करने की योजना है। इसके लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड काफी तेजी से कार्य कर रही है। वहीं, Jewar Airport से डोमेस्टिक फ्लाइट्स को सितंबर 2025 से शुरू करने की संभावना है। जेवर एयरपोर्ट पर कार्गो सर्विस को भी डोमेस्टिक फ्लाइट्स के ऑपरेशन्स के साथ शुरू किया जा सकता है।

Noida International Airport से 70 मिलियन लोगों को होगा फायदा

आपकी जानकारी में वृद्धि करने के लिए बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण 4 फेज में किया जाएगा। इस पूरी परियोजना में लगभग 29650 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके पहले चरण की लागत 10056 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके पहले फेज में तकरीबन 12 मिलियन यात्री सालाना आधार पर Jewar Airport पर आएंगे। इसमें एक रनवे और जेवर एयरपोर्ट की इमारत शामिल होगी। इसका चौथा चरण साल 2040 तक शुरू हो सकता है। जेवर एयरपोर्ट के सभी फेजों के चालू होने के बाद यहां पर करीब 70 मिलियन लोग सालाना आधार पर इसका लाभ उठा सकते हैं।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगी हाईटेक सुविधाएं

वहीं, बीती कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Noida International Airport पर यात्रियों को काफी हाईटेक सेफ्टी सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं। साथ ही Jewar Airport पर आने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए आसपास के जिलों के साथ इसे लिंक करने का काम जारी है। जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल और मेट्रो की सुविधा भी लोगों के लिए शुरू की जा सकती है। फिलहाल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास कई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। आने वाले समय में इन पर कुछ आधिकारिक जानकारी सामने आ सकती है।

Exit mobile version