Saturday, February 8, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMaha Kumbh में 'योगी सरकार' का इंतजाम देख फटी रह गईं Pakistani...

Maha Kumbh में ‘योगी सरकार’ का इंतजाम देख फटी रह गईं Pakistani कपल की आंखें! संगम तट पर डुबकी लगाने और पाप धोने पर कही बड़ी बात

Date:

Related stories

‘नास्तिकों और वामपंथियों की तरह..,’ Jaya Bachchan पर तंज कसकर क्या बोले Pramod Krishnam? Amitabh Bachchan को भी लपेटे में लिया

Jaya Bachchan: सदन में महाकुंभ आयोजन को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सपा सांसद जया बच्चन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अमिताभ बच्चन को भी अब जया बच्चन के साथ लपेटे में लिया जा रहा है।

‘सनातन धर्म के खिलाफ ठेका..,’ Maha Kumbh Stampede पर छिड़ी चर्चा के बीच CM Yogi की दो टूक! खरगे-अखिलेश पर जमकर किया प्रहार

Maha Kumbh Stampede: लोकसभा में आज 'महाकुंभ स्टैम्पेड' से जुड़ा मुद्दा जमकर गूंजा है। पक्ष से लेकर विपक्षी नेताओं ने अपने-अपने हिस्से की बात सदन में रखी है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान भी सामने आया है।

Pakistani Reaction on Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला में योगी सरकार द्वारा किए गए इंतजाम की गूंज पाकिस्तान में भी पहुंच रही है। दरअसल, एक पाकिस्तानी कपल ने बड़े उत्सुकता के साथ महाकुंभ की तैयारियों से जुड़े एक-एक इंतजाम को YouTube वीडियो के माध्यम से समझा है। पाकिस्तानी कपल Maha Kumbh 2025 की भव्यता और दिव्यता देख हैरान नजर आ रहा है। इस दौरान Pakistani कपल को ये इच्छा व्यक्त करते हुए सुना जा सकता है कि लोग प्रयादराज जाएं और संगम तट पर स्नान कर पुण्य के भागी बनें। Pakistani Reaction on Maha Kumbh 2025 अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। पाकिस्तानी कपल के दावे और आश्चर्य अवस्था को देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Pakistani Reaction on Maha Kumbh 2025 ‘योगी सरकार’ का इंतजाम देख कपल हैरान

रिएक्शन बाई सुलेमान नामक यूट्यूब चैनल से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी कपल को Maha Kumbh 2025 से जुड़ी तैयारियों को सुनते और समझते देखा जा सकता है। पाकिस्तानी कपल एक अन्य यूट्यूबर का वीडियो देख महाकुंभ की भव्यता को पहले बारीक से समझते हैं। इस दौरान महाकुंभ में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए लगने वाले खर्च और मेला से अनुमानित आय से जुड़ा आंकड़ा देख Pakistani Couple की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। वीडियो में दिख रहा शख्स कहता है कि “अगर आप प्रयागराज जा सकते हो तो जाओ और संगम तट पर डुबकी लगा कर आओ। डुबकी लगाने से आपके पाप धुल सकते हैं।”

महाकुंभ में खर्च हुई रकम और अनुमानित आय देखकर चौंक गया Pakistani Couple

गौरतलब है कि Maha Kumbh 2025 आयोजन के लिए यूपी की योगी सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार मिलकर हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है। प्रयागराज में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जहां योगी सरकार ने 5500 करोड़ रुपए जारी किए हैं, तो वहीं केन्द्र की ओर से 2100 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। अनुमान जताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला के दौरान यूपी सरकार के खाते अकेले 25000 करोड़ रुपए का राजस्व जा सकता है। इसके अलावा ओवरऑल 2 से 3 लाख करोड़ रुपए तक का फ्लो महाकुंभ आयोजन के कारण होगा। इससे यूपी के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की अर्थव्यवस्था दुरुस्त हो सकेगी। वीडियो में Pakistani Couple महाकुंभ में सरकार की लागत और अनुमानित आय का आंकड़ा देखकर चौंकता नजर आ रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories