बुधवार, दिसम्बर 17, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशRampur News : योगी राज में पलटने वाली है रामपुर की किस्मत,...

Rampur News : योगी राज में पलटने वाली है रामपुर की किस्मत, 188 करोड़ का फोरलेन बढ़ाएगा रोजगार और व्यापार

Date:

Related stories

UP News: केवल वर्ष 2025 में 14 करोड़ 69 लाख 75 हजार 155  के सैलानी पहुंचे वाराणसी 

UP News: वाराणसी,17 दिसंबर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और...

Rampur News : उत्तर प्रदेश का रामपुर बहुत जल्द विकास के पंखों के साथ आगे बढ़ेगा। क्योंकि यहां पर 188 करोड़ की लागत से बना फोरलेन रोड बनकर तैयार हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा बनाई जा रही ये सड़क बरेली और मुरादबाद के बीच के ट्रैफिक को कम करेगी। इसके साथ ही रोजगार और व्यापार को भी बढ़ाएगी। योगी आदित्यनाथ सरकार में रामपुर का कायाकल्प हो रही है। इसका लाभ आस-पास के जिलों को भी मिलेगा।

Rampur News : रामपुर में बना फोरलेन हाईवे क्यों है खास?

इस फोरलेन में कोसी नदी पुल और शहजादनगर जीरो पॉइंट पर दो बड़े इंटरचेंज बनाए गए हैं। जिसकी वजह से बरेली और मुरादाबाद के बीच का सफर आसान हो जाएगा। क्योंकि उन्हें ट्रैफिक से मुक्ति मिल जाएगी। ये सड़क एनएच-9 (NH-9) से जुड़ती है। जिसकी वजह से दिल्ली और लखनऊ जाने वाले लोगों को सहुलियत मिलेगी। साल 2023 से शुरु हुआ ये बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुका है। एनएचएआई के सहायक अभियंता के अधिकारी गुरविंदर सिंह की तरफ से बयान जारी किया गया है। इस रूट पर टेस्टिंग चल रही है। बहुत जल्द इसे सार्वजनिक रुप से खोल दिया जाएगा।

फोरलेन सड़क से कैसे बढ़ेगा और रोजगार और बिजनेस?

188 करोड़ की लागत से बने इसे फोरलेन रोड से बरेली और मुरादाबाद की यात्रा आसान हो जाएगी। यहां से वाहन बहुत ही तेजी से बिनी किसी ट्रैफिक जाम के दौड़ेंगे। कनेक्टिविटी बढ़ने से दिल्ली और लखनऊ जाना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही बरेली और मुरादाबाद का फर सुगम होगा। इस फोरलेन सड़क पर होटल, पार्किंग, रेस्टरुम, पेट्रोल-पंप और मूलभूत सुविधाओं को यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे बिजनेस के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ने से सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना आसान हो जाएगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories