Tuesday, January 14, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशSchool Closed: भीषण ठंड के बीच Haryana, UP सरकार का अहम फैसला,...

School Closed: भीषण ठंड के बीच Haryana, UP सरकार का अहम फैसला, Ghaziabad में 30 तो गुरूग्राम में इतने तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल; जानें डिटेल

Date:

Related stories

School Closed: बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने दिल्ली- एनसीआर ने लोगों को मुसीबत बढ़ा दी है। इसी बीच हरियाणा और यूपी सरकारी ने अहम फैसला लेते हुए सभी School Closed करने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सभी स्कूलों को 30 दिसंबर तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है तो हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पत्र जारी कर स्कूल बंद की जानकारी दी है।

Ghaziabad में इस तारीख तक सभी School Closed रहेंगे

आपको बता दें कि गाजियाबाद जिला प्रशासन ने लगातार बारिश और तापमान में गिरावट को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट School Closed करने का निर्देश दिया है। हालांकि कक्षी 1 से लेकर 8वीं तक ही स्कूल बंद रहेंगे। अगर तारीख की बात करें को शीतकालीन अवकाश से पहले स्कूल 30 दिसंबर 2024 तक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि बीते दो दिनों से दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा में झमाझम बारिश हो रही है। जिसके देखते हुए गाजियाबाद जिला अधिकारी द्वारा यह फैसला बच्चों को स्वास्थ्य को देखते हुए लिखा गया है।

हरियाणा में 15 जनवरी 2025 तक School Closed रहेंगे

गौरतलब है कि गाजियाबाद के बाद हरियाणा में खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक पत्र जारी करते हुए गुरूग्राम समेत हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन छुट्टियां का ऐलान कर दिया है। मालूम हो कि हरियाणा में भी लगातार बारिश हो रही है, इसके अलावा तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

इन्हीं सब को देखते हुए School Closed का फैसला लिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि “उपरोक्त विषय के संदर्भ में आपको सूचित किया जाता है कि राज्य के सभी स्कूलों में 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। दिनांक 16 जनवरी 2025 से स्कूल पुन: के भाति खोले जाएंगे”।

Latest stories