Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर शादी के 18 साल बाद एक पति ने इसीलिए अपनी दो बेटियों और बीवी को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसकी पत्नी बिना बुर्का पहने घर से बाहर चली गई थी। झूठी इज्जत दिखाने के चक्कर में जल्लाद के साथ कातिल बना फारुख हर किसी को सोच में डाल रहा है। फारुख ने अपनी बीवी और बच्चियों को गोली मारकार घर के टॉयलेट टैंक में दफन कर दिया है। इसके साथ ही ऊपर से पक्का सीमेंट करा दिया। यूपी पुलिसे ने आरोपी फारुख सहित तीनों शवों को बरामद कर लिया है।
Shamli News: बुर्का ना पहनने पर पति ने बीवी और दो बेटियों को दी खौफनाक सजा
इस घटना से जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर The Tatva अकाउंट ने पोस्ट किया गया है।
इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है, यूपी – जिला शामली में फारुख ने पत्नी और 2 बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी। फारुख की पत्नी बुर्का पहने बिना घर से चली गई। इसी बात से खफा होकर उसने ट्रिपल मर्डर कर दिया। वीडियो में शवों को ढूंढती टीम को साफ देखा जा सकता है।
शादी के 18 साल बाद पति क्यों बना कातिल?
खबरों की मानें तो फारुख ने बीवी के साथ 14 और 6 साल की बच्ची को गोली मारकर टॉयलेट टैंक में दफन कर दिया था। ये दिल को दहला देने वाला मामला कांधला थाने के गढ़ी दौलत गांव का है। पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया है कि, 9 दिसंबर से तीनों मां-बेटियां लापता थी। आरोपी फरुख ने कहा कि, वो बाहर गई हुई हैं। लेकिन परिजनों ने जब पुलिस में सूचना दी तो जांच में इस दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा हुआ है। ताहिरा और फारुख की शादी 18 साल पहले हुई थी। दोनों के पांच बच्चे हैं। घर में अकसर लड़ाई रहती थी। 15 दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद ताहिरा बिना बुर्का पहने मायके चली गई। इसके बाद फारुख उसे वापस तो ले आया। लेकिन घर आकर उसने बीवी के साथ पहले मारपीट की फिर दो बच्चियों के साथ उसे मारकर घर में ही दफन कर दिया। किसी को पता ना चले इसके लिए पक्का सीमेंट भी करा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, तीनों मां-बेटियों की बॉडी को घर से ही बरामद कर लिया गया है। इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैलाई हुई है।
