Aparna Yadav: यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुके एक विवाद अब विराम लग गया है। अपनी पत्नी अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक देने की धमकी देने वाले प्रतीक यादव ने तगड़ा यू-टर्न लिया है। प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम हैंडल से अपर्णा यादव और अपनी तस्वीर जारी कर बताया है कि विवाद सुलझा लिया गया है। इससे पहले तलाक पर अनाप-शनाप बोल चुके प्रतीक यादव ने कहा है कि जिन्हें पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद के सुलझने से दिक्कत है, वे भाड़ में जाएं। उन्होंने ऐसे लोगों के लिए ‘गो टू हेल’ कहते हुए अपनी बात खत्म कर दी है।
तलाक पर अनाप-शनाप बोल चुके Aparna Yadav के पति का यू-टर्न!
बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने तलाक विवाद के बीच यू-टर्न लेते हुए मामला सुलझ जाने की बात कही है।
इशारों-इशारों में ही अपने दुश्मनों को चेताते हुए प्रतीक यादव ने कहा कि “19 जनवरी को मेरी पत्नी अपर्णा के साथ मेरा बहुत बड़ा विवाद हुआ था। जिसके कारण मैंने दो पोस्ट डाले थे। हम दोनों ने मिलकर उस विवाद को सुलझा लिया है। जिन लोगों को दिक्कत है इस विवाद के सुलझने से या दोनों के साथ आने से, मैं कहता हूं तुम सब के सब भाड़ में जाओ। गो टू हेल।”
अपर्णा यादव के पति प्रतीक ने दोनों की एक साथ तस्वीर भी पोस्ट की है। इसको लेकर प्रतीक यादव ने लिखा है कि “सब ठीक है। चैंपियन वो होते हैं जो अपनी निजी/पेशेवर समस्याओं पर विजय प्राप्त कर लेते हैं। हम चैंपियनों का परिवार हैं।“
पत्नी अपर्णा को ‘फैमिली डिस्ट्रॉयर’ बोल भड़क उठे थे प्रतीक यादव
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे सुपुत्र प्रतीक यादव ने औचक 19 जनवरी को सार्वजनिक रूप से अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा को फैमिली डिस्ट्रॉयर यानी परिवार को बर्बाद करने वाला तक बता दिया था। प्रतीक यादव ने कहा था कि वे बहुत जल्द अपर्णा यादव से तलाक लेंगे। आसार जताए गए कि दिवंगत नेता मुलायाम सिंह यादव का परिवार अब एक हो सकता है और प्रतीक भी अखिलेश यादव के साथ जा सकते हैं। हालांकि, आपसी विवाद सुलझने का जिक्र करते हुए प्रतीक ने साफ कर दिया है कि वे अपर्णा यादव के साथ मजबूती से खड़े हैं।
