CM Yogi Adityanath: गोरखपुर प्रवास के दौरान आज सीएम योगी का दिन बेहद व्यस्ततम रहा है। सीएम योगी ने आज सुबह की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। इसके बाद सीएम योगी मंदिर में पहुंचे लोगों की समस्या सुनने लगे। जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने उन तमाम लोगों की समस्या सुनी जो यूपी के दूर-दराज इलाकों से अपनी समस्या लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान कड़ाके की ठंड में ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी फरियादियों की समस्या को सुनते हुए अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद फाउंडर वीक 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए।
गोरखनाथ मंदिर में CM Yogi Adityanath ने सुनी लोगों की समस्याएं
जनता दर्शन कर सीएम योगी ने आज अपने दिन की शुरुआत की। गोरखनाथ मंदिर में दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने त्वरित समाधान के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया कि “सुख-दुःख में जनता का साथ निभाने वाली संवेदनशील शासन व्यवस्था ही वास्तविक लोकतंत्र की पहचान है। इसी भावना के साथ सुशासन के साधक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं एवं अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया है।”
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी
मुख्यमंत्री जनता दर्शन के बाद गोरखपुर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
यूपी सीएम ने इस खास मौके पर कहा कि “महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे सभी कार्यक्रम न केवल इसके संस्थापकों के प्रति कृतज्ञता के रूप में एक विनम्र श्रद्धांजलि हैं, बल्कि हमारे समाज और राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक साधन भी हैं, जो हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिलाते हैं।” सीएम योगी ने सभी लोगों से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की अपील की है, ताकि विकसित भारत के संकल्प को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।






