Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath का दृढ़ संकल्प! यूपी के हर जिले को औद्योगिक...

CM Yogi Adityanath का दृढ़ संकल्प! यूपी के हर जिले को औद्योगिक हब बनाने की तैयारी, रोजगार को ऐसे मिलेगी तगड़ी रफ्तार

CM Yogi Adityanath के नेतृत्व वाली यूपी सरकार प्रदेश में रोजगार के तमाम अवसरों का सृजन कर रही है। यूपी सरकार के प्रयासों से आगामी समय में सूबे का हर जनपद औद्योगिक हब बनेगा।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Yogi Adityanath: योगी सरकार यूपी के हर जिले को औद्योगिक राजधानी बनाने की दिशा में काम कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनो सोशल मीडिया हैंडल से इस संदर्भ में संदेश प्रेषित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यूपी सरकार की प्राथमिकता सूबे के युवाओं को प्रतिभावान बनाने के साथ हर जनपद को औद्योगिक राजधानी बनाना है। इससे जहां एक ओर रोजगार को तगड़ी रफ्तार मिलेगी। वहीं दूसरी ओर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका सार्थक असर पड़ेगा। यही वजह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ दृढ़ संकल्प के साथ ब्याज मुक्त ऋण के वितरण, युवाओं को प्रशिक्षित करने आदि पर जोर दे रहे हैं, ताकि यूपी की तस्वीर बदल सके।

यूपी के हर जिले को औद्योगिक हब बनाने की तैयारी में CM Yogi Adityanath

राज्य के सभी 75 जिलों को औद्योगित राजधानी बनाने का सपना यूपी सरकार देख रही है।

‘योगी की पाती’ पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनका लक्ष्य सूबे के युवाओं को प्रतिभावान और आत्मनिर्भर बनाना है। यही वजह है कि सरकार ‘सीएम युवा योजना’ के तहत युवाओं को उद्योग के लिए 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करा रही है। योगी सरकार ने लोन प्रक्रिया को सरल करते हुए समयबद्ध लोन के लिए सुदृढ़ तंत्र स्थापित किया है। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि युवा सपना देखे और हम उसे साकार करने की दिशा में काम करेंगे। इससे जहां एक ओर युवा आत्मनिर्भर बनेंगे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश भी औद्योगिक हब बनने के साथ विकास पथ पर अग्रसर रहेगा।

यूपी में रोजगार को मिलेगी तगड़ी रफ्तार

सरकार की पूरी कोशिश है कि प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जाए। इसी क्रम में कौशल प्रशिक्षण और ब्याज मुक्त ऋण का वितरण जोरों पर है। यूपी सरकार की इस मुहीम का लाभ उठाकर युवा वर्ग व्यवसाय को रफ्तार दे रही है और साथ ही स्वरोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। इससे रोजगार के तमाम अवसर दिख रहे हैं जिसका सीधा लाभ युवा उठाकर सशक्त होने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

Exit mobile version