CM Yogi Adityanath: लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में शुरू की गई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के आज 11 वर्ष पूरे हो गए। 2015 में शुरू हुई इस योजना ने न सिर्फ लड़कियों की लैंगिक समानता को बढ़ावा दिया है, बल्कि उन्हें हर जगत समानता के अवसर उपलब्ध कराए हैं। आज 22 जनवरी को जब अभियान 11 वर्ष पूरा हुआ है, तो प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना संकल्प साझा किया है। उन्होंने प्रदेश की बेटियों के नाम संदेश जारी कर उन्हें हर कदम सरकार के साथ का भरोसा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की उपलब्धि को भी सराहा है।
बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ अभियान की 11वीं बरसी पर CM Yogi Adityanath की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ अभियान की 11वीं बरसी पर प्रतिक्रिया दी गई है।
शिक्षित, संस्कारी एवं स्वावलंबी बेटियां ‘नए भारत’ की पहचान हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में नारी सम्मान को समर्पित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के आज सफल 11 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त मातृशक्ति का अभिनंदन।
सामाजिक चेतना को जागृत करते बेटी… pic.twitter.com/xgnt5rT36m
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2026
सीएम योगी आदित्यनाथ लिखते हैं कि “शिक्षित, संस्कारी एवं स्वावलंबी बेटियां ‘नए भारत’ की पहचान हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नारी सम्मान को समर्पित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के आज सफल 11 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त मातृशक्ति का अभिनंदन। सामाजिक चेतना को जागृत करते बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का ही प्रतिफल है कि आज हमारी बेटियां अर्थव्यवस्था से अंतरिक्ष तक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निर्णय भी ले रही हैं, नेतृत्व भी कर रही हैं। बेटियां पढ़ रही हैं, बढ़ रही हैं और जीत रही हैं। डबल इंजन की सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और उनके अधिकारों व अवसरों हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।”
बेटियों को हर कदम मिला साथ का भरोसा
योगी सरकार प्रदेश की बेटियों को हर कदम साथ का भरोसा देती है। शिक्षा से लेकर क्रीडा जगत तक बेटियों के लिए आरक्षण की सुविधा उनके रास्ते आसान बना रही है। इतना ही नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनके अनुकूल माहौल बना रही है। इसका असर ये है कि आज यूपी की बेटियां प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख रही हैं। सरकार हर कदम बेटियों के साथ है और उन्हें प्रोत्साहित कर अवसरों के द्वार खोल रही है।




