CM Yogi Adityanath: सात समंदर पार विदेशी सरजमी पर भी भारत की साख बेहद मजबूत है। इसमें उन तमाम प्रवासी भारतवंशियों की भी भूमिका है जो अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, सिंगापुर समेत दुनिया के तमाम देशों में रहते हुए अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हैं। उन तमाम प्रवासी भारतीयों के नाम आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने खास संदेश जारी किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुनिया भर में देश का गौरव बढ़ाने वाले भारतवंशियों के नाम संदेश जारी करते हुए उनके समर्पण के प्रति आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने आज 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस पर कहा है कि भारतवंशियों के योगदान ने देश को विश्व में प्रतिष्ठित कर राष्ट्र के विकास व समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रवासी भारतीयों के नाम CM Yogi Adityanath का खास संदेश
आज 9 जनवरी के दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस दिन पर उन तमाम भारतवंशियों के नाम संदेश जारी किया है जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्र का गौरव बढ़ा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “अपनी प्रतिभा और कर्मठता से भारत का गौरव बढ़ाने वाले प्रत्येक प्रवासी भारतवंशी को प्रवासी भारतीय दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके समर्पित योगदान ने भारत को विश्व में प्रतिष्ठित कर राष्ट्र के विकास व समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।” सीएम योगी की इस प्रतिक्रिया को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।
क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?
9 जनवरी का दिन भारतवंशियों के लिए बेहद खास है जो इतिहास के एक ऐतिहासिक घटनाक्रम की याद दिलाता है। आज ही के दिन 1915 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस आए थे। महात्मा गांधी उससे पहले अफ्रीका में भी भारतीयों के हक की लड़ाई लड़ चुके थे। उसी को याद करते हुए वर्ष 2003 से हर वर्ष 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
