Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश योगी सरकार की मजबूत होती साख! Swachh Survekshan 2024-25 में UP का...

योगी सरकार की मजबूत होती साख! Swachh Survekshan 2024-25 में UP का दबदबा; चमक उठे लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहर

Swachh Survekshan 2024-25 में यूपी का दबदबा नजर आया है। योगी सरकार के अथाह प्रयासों का असर है कि इस सर्वेक्षण में लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य कई शहर चमक गए हैं।

Swachh Survekshan 2024-25
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Swachh Survekshan 2024-25: योगी सरकार के अथाह प्रयासों का सकारात्मक असर एक बार फिर नजर आया है। दरअसल, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यूपी का दबदबा नजर आया है। लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज, कानपुर, आगरा और गोरखपुर समेत यूपी के कई शहरों में इस सर्वेक्षण में स्थान मिला है। देश के सबसे स्वच्छ शहर की बात हो या गार्बेज फ्री सिटी, ओडीएफ, वाटर+ जैसी श्रेणी में UP अव्वल रहा है। Swachh Survekshan 2024-25 की रिपोर्ट ये साफ करती है कि लखनऊ अब देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर है। पिछले वर्ष की बात करें तो लखनऊ देश का 44वां सबसे स्वच्छ शहर था। ऐसे में अब तीसरे स्थान पर पहुंचना कहीं न कहीं योगी सरकार के अथाह प्रयासों का असर मालूम पड़ता है।

Swachh Survekshan 2024-25 में उत्तर प्रदेश का दबदबा!

आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में यूपी का दबदबा रहा है। जहां एक ओर राजधानी लखनऊ देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है, तो वहीं गार्बेज फ्री सिटी के तौर पर 7 स्टार रेटिंग लेकर लखनऊ प्रदेश का नंबर एक शहर बना है। वहीं आगरा, गोरखपुर, कानपुर, गाजियाबाद और प्रयागराज जैसे शहरों को 5 स्टार रेटिंग मिली है। Swachh Survekshan 2024-25 की रिपोर्ट स्पष्ट करती है कि यूपी के 2 शहर 10 लाख से अधिक आबादी वाले टॉप 10 की स्वच्छ शहर की सूची में शामिल हुए हैं।

10 लाख से अधिक आबादी वाले प्रदेश के 8 शहर, 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में यूपी के 13 शहर, 50 हजार से 3 लाख तक की आबादी वाले शहरों में प्रदेश के 7 शहरों को टॉप 100 में स्थान हासिल हुआ है। वहीं 3 स्टार रेटिंग में प्रदेश के 6 नगरीय निकाय जबकि कुल 83 शहरों को गार्बेज फ्री सिटी के अंतर्गत विभिन्न रैंकिंग प्राप्त हुई है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-24 और 2024-25 में तुलना

एक टेबल के जरिए हम आपको पिछले वर्ष और अबकी बार की स्थिति से अवगत कराते हैं-

मूल्यांकन 2023-242024-25
वाटर+ कैटगरी ULB2 शहर16 शहर
ODF++ स्टेटस129 शहर337 शहर
5 स्टार GFC रेटिंगनोएडा (1 शहर)5 शहर
टोटल GFC सर्टिफिकेशन65 शहर84 शहर
एक स्टार GFC रेटिंग56 शहर70 शहर

गौरतलब है कि UP के 13 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन वॉटर+ कैटगरी में शामिल किये गये हैं। नोएडा के साथ बिजनौर और शमशाबाद नगर पालिका को भी इस रैंकिंग में शामिल किया गया है।

Exit mobile version