Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश दरिंदों की भेंट चढ़ी अबला नारी! योजना का लाभ दिलाने की लालच...

दरिंदों की भेंट चढ़ी अबला नारी! योजना का लाभ दिलाने की लालच देकर 28 वर्षीय विधवा को 13 आरोपियों ने नोचा; पोल खुलते ही पैरों तले खिसकी जमीन

Gorakhpur News: भटहट ब्लॉक के एक गांव में जिम्मेदारों ने 28 वर्षीय विधवा को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की लालच देकर यौन शोषण किया है। इस खबर को सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

Gorakhpur News
Picture Credit: गूगल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gorakhpur News: पूर्वांचल के प्रमुख शहर गोरखपुर के अंतर्गत भटहट ब्लॉक से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दशरथ ढांगर नामक एक्स हैंडल यूजर के मुताबिक भटहट ब्लॉक के एक गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की लालच देकर प्रधान, सेक्रेटरी समेत कुल 13 हैवानों ने एक 28 वर्षीय विधवा महिला को नोच डाला। यहां नोच डालने का आशय शारीरिक शोषण से हैं। अंतत: दरिंदों की भेंट चढ़ी अबला नारी की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद इलाज के दौरान पीड़िता को एड्स होने की पुष्टि हुई। इस प्रकरण में ऐसी पोल खुली कि आरोपियों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई होगी। दावे के मुताबिक दरिंदगी की भेंट चढ़ी महिला ने काउंसलिंग के दौरान ये सब कुछ बताया है।

योजना का लाभ दिलाने की लालच देकर 28 वर्षीय विधवा के साथ हैवानियत!

पूरा मामला गोरखपुर जनपद के भटहट ब्लॉक के अंतर्गत के किसी गांव का है। एक्स हैंडल यूजर दशरथ ढांगर के दावे के मुताबिक पीड़िता 28 वर्षीय विधवा थी जिसे सरकारी याजनाओं का लाभ दिलाने की झांसा देकर हैवानों ने निशाना बनाया। गांव के जिम्मेदार लोगों ने ही महिला की मजबूरी का लाभ उठाते हुए उसके साथ दरिंदगी की। महिला अपने पति की मौत के बाद राशन कार्ड, विधवा पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु भटकती रही और ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, रोजगार सेवक समेत कुल 13 लोगों ने पीड़िता की मजबूरी का लाभ उठाते हुए उसके साथ यौन शोषण किया। इस पूरे प्रकरण को सुन लोगों का मन दहल रहा है और झकझोर कर रख देने वाले प्रकरण की चर्चा हो रही है।

पोल खुलते ही आरोपियों के पैरों तले खिसकी जमीन

दावे के मुताबिक पीड़िता महिला की तबीयत इस कदर बिगड़ गई कि उसे अंतत: बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां एआरटी सेंटर में ब्लड जांच हुई जिसमें पीड़िता एचआईवी पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद सभी 13 आरोपियों के पैरों तले जमीन खिसक गई और सभी एचआईवी जांच के लिए पहुंचे। दशरथ ढांगर नामक एक्स हैंडल की मानें तो सभी आरोपी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। विधवा महिला ने काउंसलिंग के दौरान ये बातें बताईं जिसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: ये खबर दशरथ ढ़ांगर नामक एक्स हैंडल यूजर द्वारा जारी पोस्ट के आधार पर लिखी गई है। डीएनपी इंडिया/लेखक इस खबर की कहीं से भी पुष्टि या समर्थन नहीं करता है।

Exit mobile version